महासमुंद अश्लील फोटो भेजने और फोटो को वायरल करने की धमकी
Mahasamund : अश्लील फोटो भेजा और साथ में दे डाली फोटो को वायरल करने की धमकी,शिकायत हु़वा दर्ज
महासमुंद : पटेवा महासमुंद के पटेवा थाना में एक महिला ने अश्लील फोटो भेजने और वायरल करने की शिकायत दर्ज करवाई है ।
26 जून रात करीब 10.40 की घटना :–
महासमुंद पटेवा : मिली जानकारी के अनुसार पटेवा थाना में एक महिला ने अश्लील फोटो भेजने और वायरल करने की धमकी देने की शिकायत पटेवा थाना में दर्ज कराई है। यह मामला 26 जून 2024 को करीब रात 10.40 मिनट की बताई जा रही है ,जिसमे महिला के फोन पर अश्लील फोटो भेजने और उसे वायरल करने की धमकी दी जा रही है।
पुलिस ने अपराध किया दर्ज :–
मिली जानकारी के अनुसार महिला की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक तथा खगेंद्र चंद्राकर थाना पिथौरा निवासी के खिलाफ मामला दर्ज करके अपराध की धारा IPC–506, 509, {ख}– IPC ,INF–67, 67 {A}– INF दर्ज करके इस मामले की विवेचना की है ।
Post a Comment