महासमुंद प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर परिजनों को 4 – 4 लाख रुपए की राशि मिली
Mahasamund: प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर परिजनों को 4 – 4 लाख रुपए की राशि सौंपी गई
महासमुंद : पानी में डूबने तथा सांप काटने जैसे प्राकृतिक मृत्यु के चलते जिला प्रशासन महासमुंद ने मृतक के परिजनों को 4 – 4 लाख की राशि सौंपी ।
राजस्व पुस्तक परिपत्र (6 – 4) :–
महासमुंद प्राकृतिक आपदा से निधन होने पर महासमुंद जिला प्रशासन ने मृतक के परिवार को 4 – 4 लाख रुपए की राशि प्रदान की ।
महासमुंद मिली जानकारी के अनुसार राजस्व पुस्तक परिपत्र ( 6 – 4 ) के अनुसार महासमुंद के कलेक्टर प्रभात मलिक ने महासमुंद जिले में प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने वाले 5 परिवारों को (4 – 4 ) लाख के अनुसार 20 लाख रुपए की राशि प्रदान की ।
पानी तालाब में डूबने जैसे प्राकृतिक मृत्यु होने वाले :–
महासमुंद राजस्व पुस्तक परिपत्र 6–4 के अनुसार प्राकृतिक मृत्यु होने वाले में पानी से डूब कर मरने वाले में से महासमुंद जिले की ग्राम बम्हनी की निवासी मृतिका सेजल साहू ।
महासमुंद जिले की ग्राम लाभराखुर्द निवासी मृतक गौरीशी सांवरा।
महासमुंद जिले के पिथौरा क्षेत्र के ग्राम बंजारीडीपा के निवासी मृतक विकास भोई।
तथा महासमुंद जिले के ग्राम अरऊं निवासी मृतक प्रदीप ध्रुव को पानी में डूबने से हुई मौत के कारण उनके परिवार को 4 – 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि जिला प्रशासन महासमुंद कलेक्टर प्रभात मलिक के द्वारा प्राप्त हुई ।
![]() |
प्राकृतिक मृत्यु |
सांप काटने जैसे प्राकृतिक मृत्यु होने वाले:–
महासमुंद में जिला प्रशासन महासमुंद जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा सांप काटने जैसे प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने वाले महासमुंद जिले के ग्राम तुमाडबरी निवासी मृतिका थनवरीन ध्रुव के परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई ।
जिला प्रशासन महासमुंद ने इसी प्रकार प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने वाले को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की ही ।
Post a Comment