महासमुंद नगर पालिका ने दी फुटफाथ पर व्यवसाय करने वालो को चेतावनी
Mahasamund : नगर पालिका महासमुंद के द्वारा दुर्घटना से बचने के लिए फुटपाथ पर व्यवसाय करने वालो को दी गई चेतावनी
महासमुंद : महासमुंद मुख्यालय नगर पालिका के द्वारा यातायात बाधित तथा सड़क दुर्घटना से बचने के लिए फुटपात पर व्यवसाय करने वालो को चेतावनी दी गई है ।
महासमुंद शहर के गोल बाजार तथा अन्य जगहों पर स्थाई एवं अस्थाई रूप से दुकान चलाने वाले बाहर फुटपाथ पर अपने दुकान के लोहे के बैनर ,विज्ञापन,कपड़ा,कुर्सी आदि सामान को बाहर रख देते है जिससे यातायात बाधित या फिर सड़क दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है ।
नगर पालिका कर्मचारियों ने दी दुकानदारों को समझाइश :–
महासमुंद यातायात बाधित अवैध कब्जा या सड़क दुर्घटना से बचने के लिए महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने महासमुंद शहर के व्यावसायिक मार्ग,अहिंसा द्वार से लेकर गांधी चौक तथा नेहरू चौक से लेकर बरोंडा चौक तथा शहर के सभी व्यावसायिक मार्गो की दुकान के सामने पार्किंग व्यवस्था तथा यातायात बाधित न हो जिससे दुर्घटना से बचने के लिए सभी व्यापारियों को अपने दुकान के बाहर अनाधिकृत तरीके से विज्ञापन बोर्ड तथा विभिन्न प्रकार के सामानों को रखने से बचने के लिए समझाइश दी ।
अतिक्रमण प्रभारी दिलीप चंद्राकर ने बताया यातायात बाधित होने की वहज:–
महासमुंद नगर पालिका के द्वारा शुक्रवार को यातायात बाधित न हो तथा दुर्घटना से बचने के लिए एक अभियान चलाया गया जिसने नगर पालिका के कर्मचारियों ने बाहर फुटपाथ पर व्यवसाय करने वालो को चेतावनी दी ।
इसी के साथ महासमुंद नगर पालिका अतिक्रमण प्रभारी दिलीप चंद्राकर ने बताया की बाजार जाने वाले मुख्य सड़क के किनारे के दुकान के व्यापारी अपना कुछ सामान अपने दुकानों से थोड़े अधिक बाहर रख देते है जिसके कारण सड़को के किनारों में सड़क जाम की स्तिथि उत्पन्न हो जाती है ।
जिसके बाद दुकानों पर आने वाले ग्राहकों तथा लोगो के द्वारा अपने वाहनों को रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती जिसकी वजह से वो अपने वाहनों को पार्किंग के रूप में सड़क पर ही खड़ा कर देते है ।
जिससे मुख्य मार्ग को पार करने वाले वाले लोगो तथा विभिन्न वाहनों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है जिससे यातायात बाधित और सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
![]() |
महासमुंद :अतिक्रमण |
सड़क पर अतिक्रमण करने वालो को दी गई चेतावनी :–
महासमुंद नगर पालिका अतिक्रमण प्रभारी दिलीप चंद्राकर ने बताया है की इन सभी विभिन्न समस्याओं से बचने तथा सड़क पर समान रख कर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दिया गया है ।
और समझाइश भी दी गई की आगे से किसी भी प्रकार का सामान बैनर,पोस्टर,या फिर अपने दुकान का सामान अपने दुकान के दायरे से बाहर रखा गया तो उनपर निश्चित रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावेगी जिनके जिम्मेदार वे स्वयं होंगे ।
Post a Comment