raipur tyre killer news
Tyre killer News :– Raipur बिना प्रावधान के ही लगा दिए गए है टायर किलर जब हुवा खुलासा तो आंखे रह गई फटी की फटी ?
छत्तीसगढ़ रायपुर :– छत्तीसगढ़ रायपुर की ट्रैफिक पुलिस वैसे तो यातायात के मामले में बहुत चुस्त दुरुस्त नजर आती है । रायपुर में ट्रैफिक पुलिस ने गलत दिशा से आने जाने वाले गाड़ियों के लिए tyre killer लगा रखा है जिससे यातायात में होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके और गलत दिशा में गाड़ी चलाने वाले लोग दोबारा गलत दिशा में गाड़ी न चलाए जिससे यातायात बाधित न हो अथवा दुर्घटना से बचा जा सके ।
आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने लगाई याचिका :–
Tyre killer News update:– छत्तीसगढ़ रायपुर में यातायात सुरक्षा और दुर्घटनाओं को देखते हुवे रायपुर पुलिस ने यातायात नियम को बाधित होने से गलत दिशा में गाड़ी चलाने वालो के ले टायर को फाड़ कर रख देने वाला tyre killer लगाई थी ।
उनका यह उद्देश्य था की गलत दिशा से गाड़ी चलाने वालो के वाहन का टायर फट जाए ताकि वो ये गलती दोबारा न करे दुर्घटना होने से पहले बचे रहे ।
लेकिन मिले ताजा सूत्रों के हिसाब आरटीआई से यह खुलासा हुवा है की मोटर वियकल एक्ट में इसे लगाने का कोई प्रावधान ही नही है उन्होंने यह सवाल पूछा था की आपने टायर किलर कौन से मोटर वियकल एक्ट के तहत लगवाया है ?
कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक और जनसूचना अधिकारी रायपुर ने क्या कहा :–
रायपुर के आरटीआई के कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने जब यह सवाल किया की tyre killer किस मोटर वियकल एक्ट के तहत लगवाया है ?तब कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक एवम जनसूचना अधिकारी ने जवाब में यह बात बोली है की टायर फाड़ने वाले tyre killer speed brekar को लगाने वाले मोटर वियकल में कोई प्रावधान नहीं है आप इसकी अधिक जानकारी के लिए रायपुर के नगर निगम से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
आरटीआई में हूवा खुलासा :–
रायपुर आरटीआई में टायर किलर के खुलासे के बाद यह सभी लगते गए टायर किलर की अवैधता स्पष्ट हो गई है ।
सबसे रोमांचक बात तो यह है की देखना अब यह है की रायपुर पुलिस निकालती है या यूहीं ऐसी ही लगे रहने देती है खैर वैसे जानने योग्य बाते यह है की रायपुर एक्सप्रेस वे पर लगी गई tyre killer से बहुत सी वाहनों के टायर फट चुके है जिससे कहा जा रहा है की अब कई जगहों से टायर किलर को गायब कर दिया गया है और इसमें से कईयों के तो टायर किलर के स्प्रिंग भी खराब हो चुकी है ।
किसे कहते है टायर किलर कितना होता है एक टायर किलर का मूल्य :–
Tyre killer :– टायर किलर को हम एक प्रकार से वाहनो के टायरों को फाड़ने वाला स्पीड ब्रेकर कह सकते है ।
टायर किलर का मुख्य उद्देश्य गलत दिशा से आ रही वाहनों के टायरों को फाड़ने होता है जिससे उस वाहन चलाने वाले को दूसरी बार यह गलती याद रहे की यह गलत दिशा में वाहन नहीं चलाना चाहिए ।
टायर किलर में एक स्पीड ब्रेकर जैसा ही कांटेदार धारदार स्प्रिंग होते है जो गलत दिशा से आ रहे वाहनों की टायर को फाड़ देते है एवम सही दिशा से आ रहे वाहनों को कुछ नही करते । टायर किलर में एक ऐसा स्प्रिंग होता है जो वाहन सही दिशा से जाते है और यदि वह टायर किलर के सामने आते है तो टायर किलर का स्प्रिंग नीचे होकर वाहन को सही सलामत जाने देता है और यही गलत दिशा आते है तो वाहन के टायर को फाड़ देता है ।
एक टायर किलर की कीमत 2 से 3 लाख रुपए तक की हो सकती है ।
रायपुर में कहां कहां लगे है वाहन के टायर फाड़ने वाले टायर किलर :–
छत्तीसगढ़ रायपुर में टायर किलर कुछ निम्न स्थानों पर लगे है जो है रिंग रोड नंबर एक( kake di gaddi ) ,(express वे फाफाडीह),
(One वे up side) और (गौरव पथ मल्टीलेवल पार्किंग ) , इसके पहले अधिकारियों ने यह भी कहा था की यह टायर किलर दुर्घटना को रोकने एवम यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए लगाया जा रहा है ।इसके साथ ही यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट की तहत से लिया गया है ।
Post a Comment