ias officer महासमुंद
Mahasamund ias officer :– महासमुंद के कलेक्टर श्री प्रभात मलिक जी ने 10 वी एवं 12वी में उत्तीर्ण मेघावी छात्र छात्राओं को किया लैपटॉप और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित
महासमुंद कलेक्टर श्री प्रभात मलिक जी ने 10 वीं 12वीं उत्तीर्ण मेघावी छात्रों को प्रमाण पत्र और लैपटॉप देकर किया सम्मानित सभी छात्र छात्राएं गौरवंकित महसूस कर रहे है ।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल :–
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में आयोजित 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले महासमुंद के मेघावी छात्र छात्राओं को महासमुंद के आदरणीय कलेक्टर श्री प्रभात मलिक जी ने उनका सम्मान छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में महासमुंद का नाम रोशन करने के लिए उन्हें प्रमाण पत्र और लैपटॉप देकर सम्मानित किया है। इन सभी विद्यार्थियों ने राज्य में हो रहे 10 वीं 12 वीं के बोर्ड एग्जाम में top 10 में अपनी जगह बनाई है ।
महासमुंद कलेक्टर श्री प्रभात मलिक जी ने क्या कहा :–
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओ में महासमुंद जिले के नाम का परचम लहराने वाले महासमुंद के होनहार 10 वीं और 12 वीं के मेघावी छात्र छात्राओं कलेक्टर श्री प्रभात मलिक जी ने आज आपने कार्यालय में बुलाकर प्रमाण पत्र और लैपटॉप वितरण करके उन्हे सम्मानित किया । इसके साथ ही वह कहते है की :–
किसी भी मंजिल को पाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है ,इस कठिन समय में बहुत सी चुनौतियां भी सामने आती है लेकिन आपको घबराना नहीं चाहिए बल्कि उस चुनौती का डट कर सामना करना चाहिए ,आपका जी भी लक्ष्य है उसे आपको प्राप्त करना चाहिए ।
इसके साथ ही महासमुंद के आदरणीय कलेक्टर सर ने उन्हे मेहनत और लगन के साथ साथ ढीढ़ निश्चय के साथ आगे निरंतर आगे बढ़ने और बेहतर परीक्षा परिणाम हासिल करने की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी है।
कलेक्टर सर ने उन्हें ये शुभकामनाए देते हुवे कहते है की आप सब प हले अपने महाविद्यालय स्तर की पढ़ाई को अच्छे से करे एवं इसके परिणामों पर विजय पाएं।
विद्यार्थियों ने क्या कहां :–
महासमुंद के होनहार छात्र छात्राएं कलेक्टर श्री प्रभात मलिक सर से सम्मान पाकर बहुत खुश है वो अपने आप को बहुत गौरवांकीत महसूस कर रहे है ।इन सभी बातों के बाद वह कलेक्टर सर से अपने करियर की बात कहते है की वे बैंकिग,चिकित्सा,और सिविल सेवाओं में जाना चाहते है ।
इसके साथ ही कलेक्टर सर ने उन्हें अपने upsc की तैयारी के बारे में अवगत कराया इसके फिर उन्हे आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया फिर प्रमाण पत्र और लैपटॉप देकर उन्हें सम्मानित भी किया सभी छात्र छात्राएं बहुत गौरवांकित महसूस कर रहे है ।
महासमुंद के चार विद्यार्थियों ने राज्य के टॉप 10 में बनाई जगह :–
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 वीं बोर्ड की परीक्षाओ में महासमुंद जिले के 4 मेघावी छात्रों ने राज्य में अपनी जगह बनाई ।जिसमे
सेजेस इंग्लिश स्कूल नयापारा महासुमंद की छात्र प्रेरणा साहू 97.67% के साथ प्रदेश में अपना सातवा स्थान प्राप्त किया ।
शासकीय माध्यमिक उच्चतर विद्यालय तोरेसिंहा की छात्रा रिया साहू और एकलव्य इंगिश मीडियम स्कूल अरजुंडा सरायपाली की छात्रा डेनिशा प्रधान 97.33% के साथ राज्य में 9 वा स्थान प्राप्त की।
माध्यमिक विद्यालय चिबर्रा के छात्र तेजस नायक ने 91.17% पाकर प्रदेश में अपना 10 वा स्थान हासिल किया है।
महासमुंद 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य में अपना परचम फैलाने वाली होनहार छात्रा :–
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में महासमुंद जिले से इवास वुडलैंड इंग्लिश मीडियम सकूल की महक अग्रवाल ने 97.40 % पाकर पूरे छत्तीसगढ़ में महासमुंद को गौरवंकीत किया है ।
महासमुंद सरायपाली की महक अग्रवाल ने 97.40% पाकर पूरे महासमुंद जिले में अपना नाम रोशन किया है ।
महासमुंद कलेक्टर कार्यालय में इन सभी मेघावी छात्र छात्राओं को समन्नैत करते समय महासमुंद के आदरणीय कलेक्टर श्री प्रभात मलिक जी के साथ साथ छात्र छात्राओं के अभिभावक जिला एवं शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत,श्री नंदकिशोर सिन्हा जी,(सहायक संचालक )श्री सतीश नायर जी,इसके साथ ही सेजेश इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्राचार्य श्रीमती आमी रूफस जी साथ में उपस्थित रहीं ।
Post a Comment