wind weather forecast


CG Rain Alert wind weather forecast :– छत्तीसगढ़ के कई जिलों पर होने वाली है बारिश की बौछार । क्यू अचानक ही हो जा रही है बरसात देखिए क्या है कारण ? 


Weater Update छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों पर गिरेगा पानी साथ ही जानिए अचानक पानी गिरने का कारण भी क्यू गिर रहा है अचानक से पानी लू के मौसम में क्यू मिल रहा है उपर आसमान से पानी ।

CG Rain Alert:– छत्तीसगढ़ रायपुर :– 

छत्तीसगढ़ रायपुर में मौसम विभाग के जानकारी के हिसाब से बुधवार की शाम को तेज हवाओं और बारिश का सामना करना पड़ा।

हालाकि बारिश से अधिक वायु का स्पीड था लेकिन बारिश कुछ हद तक थोड़ी देर हुई इसके साथ साथ कुछ हद तक कह सके तो रायपुर के निवासियों को गर्मी से कम से कम थोड़ी तो रहता अवश्य मिली । रात में रायपुर का मौसम पूरा थंडीला हो गया था जिसे रायपुर में गर्मी से थोड़ी राहत मिली ।



मौसम विभाग रायपुर :– 


रायपुर में वैसे तो बुधवार का मौसम शाम के वक्त बहुत खुशनुमा हो गया था क्योंकि शाम को थोड़ी सी बारिश रायपुर में हुई थी ।

ठीक इसी प्रकार मौसम विभाग ने {गुरुवार एवं शुक्रवार} को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अंधड़ तेज हवा मेघा के साथ तेज बारिश होने की संभावना बताई है ।

इसी के साथ ही प्रदेश में कई जिलों में मौसम सामान्य से नॉर्मल रहेगा और कई जिलों पर बारिश के साथ साथ तेज हवा और बिजली चमकने की भी संभावना है ।


कौन कौन से जिले है आज येलो अलर्ट्स में :– 

छत्तीसगढ़ रायपुर में बुधवार के दिन शाम को झमाझम बारिश होने की वजह से मौसम विभाग ने रायपुर संभाग सहित प्रदेश के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है ।

जिसमे निम्न जिले आते है तो आज के दिन उनको येलो अलर्ट घोषित किए है :– 

जिनके निम्न जिले के नाम है कोरिया,सूरजपुर , सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर,गौरेला–पेंड्रा–मरवाही, धमतरी ,गरियाबंद,बालोद,कांकेर,बीजापुर,कोंडागांव,नारायणपुर,सुकमा, बस्तर,दंतेवाड़ा, जिलों को शामिल किया गया है । मौसम विभाग की माने तो इन सभी जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर तेज हवा के साथ साथ बिजली चमक और तेज बारिश की आशंका बताई गई है ।


24 मई को जारी किया गया है येलो अलर्ट :– 


24 मई दिन शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों पर yellow alert जारी किया गया हैं इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कौन कौन से जिले में तेज बारिश तेज हवा वज्रपात और बिजली कड़कने तक की जानकारी इन सभी जिलों में हो सकती है यह मौसम विभाग द्वारा बताया गया है ।जिन जिलों को येलो अलर्ट जारी किया गया है वो है :– राजनांदगांव,कांकेर,नारायणपुर,दंतेवाड़ा,बीजापुर,सुकमा,बस्तर,

गौरेला–पेंड्रा–मरवाही,सरगुजा,जशपुर,कोरबा, बिलासपुर,रायगढ़,इन सभी जिलों में तेज वर्षा के साथ साथ बिजली कड़कने की संभावना बताई गई है और साथ ही इन जिलों को yellow alert भी घोषित किया गया है ।



गर्मी के मौसम में अचानक क्यू हो रही है बारिश क्या हो सकता है कारण  :– 


छत्तीसगढ़ भीषण गर्मी के इस मौसम में क्यू रुक रुक कर हो रही है वर्षा क्यू ठंड के मौसम में गरमी और गर्मी के मौसम में हो रहा है बारिश ठंड का एहसास क्या हो सकता है इन सब का कारण ? चलो जानते है 

मौसम विभाग के अनुसार से आने वाले 24 घंटो में दक्षिण एवं पूर्व अरब सागर मालदीव एवं उसके पास से संबंधित क्षेत्रों और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में आगे हढ़बेंकी संभावना बताई जा रही है ।

साथ ही मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा बताया जा रहा है की बंगाल की दक्षिणी एवं पश्चिमी खाड़ी के ऊपर में एक दबाव बन गया है जो उत्तर एवं पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ा हुवा है जो 24 की सुबह  तक एक डिप्रेशन का रूप ले सकता है जिससे इसके साथ ही वह आगे चल कर भी अधिक तीव्र होने की संभावना बताई जा रही है।


चक्रवाती हवाओं के  क्षेत्र का बना हुवा है परिसंचरण:– 

IMD भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार तमिलनाडु के आंतरिक भागो पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हवा है जो समुद्र तल से ऊपरी सतह पर 5.8 डिग्री पर फैला हवा माना गया है ।

इसके साथ साथ हरियाणा और उसके आस पास के संबंधित इलाकों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हवा है । 

इस चक्रवाती परिसंचरण से पश्चिमी मध्य प्रदेश से लेकर मराठवाड़ा के आखिरी छोर तक एक टर्फ रेखा बनी हुई है ।

एक ऐसे ही टर्फ रेखाओं को हरियाणा के ऊपर में बने चक्रवाती तूफान उत्तर प्रदेश,बिहार और गंगिय पश्चिम बंगाल के साथ साथ पूरे बांग्लादेश में फैले होने की आंशका बताई गई है ।

इसके साथ साथ उत्तरी केरल पर एक चक्रवाती परिसंचरण के साथ साथ आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटों पर चक्रवाती परिसंचरण का समूह बना हूवा है।


अगले 24 घंटो में कौन कौन से राज्यों में होगी बारिश :– 



Sky mate weather news:– Mausam  एजेंसी स्काई मेट वेदर के अनुसार केरल,लक्ष्य दीप,अंडमान निकोबार द्वीप समूह,तटीय कर्नाटक,और दक्षिण तमिलनाडु में हल्की एवं मध्यम बारिश के साथ साथ वज्रपात,बिजली कड़कने की और भारी वर्षा होने की संभावना आने वाले 24 घंटो में बताई जा रही है ।

इसके साथ ही बिहार,तेलंगाना,पूर्वी झारखंड,सिक्किम,पूर्वी भारत,के कुछ हिस्सों में हल्की एवं मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है ।





कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.