electric pole

 

Mahsamund Electric News :– महासमुंद 21/05/2024 को हो सकती है महासमुंद में  बिजली बंद ?


मिली सूचना के अनुसार आज महासमुंद में 21/05/204 को बिजली व्यवस्था कुछ कारणों से बंद होने की संभावना बताई जा रही देखिए कौन कौन से एरिया प्रभावित होंगे ।


क्यू हो रही है बिजली की व्यवस्था 21/05/2024को बंद ? 


electric pole  :– महासमुंद उपकेंद्र से निकलने वाली सभी 11 KV फिडर टाउन 1. टाउन 2. टाउन 3. और इसके साथ ही बम्हनी से आने वाली बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी ।
मिली जानकारी के अनुसार अति आवश्यक सुधार के कारण आज 21/05/2024 को बिजली आपूर्ति बंद होने की संभावना है ।

सुबह 8.00 बजे से सुबह 9.15 तक बंद रहेगी बिजली 

महासमुंद उपकेंद्र से निकलने वाली सभी 11KV फिडर टाउन 1 टाउन 2 टाउन 3 एवम बम्हनी से आने वाली बिजली आपूर्ति अति आवश्यक सुधार के कारण सुबह 8.00 am se 9.15 am तक बंद रहेगी ।

महासमुंद में कौन कौन से एरिया होंगे प्रभावित :– 

महासमुंद में अति आवश्यक सुधार के लिए बिजली आपूर्ति 21/05/2024 को बाधित रहेगी जिसमे महासमुंद के कुछ एरिया है जो इनसे प्रभावित रहेंगे जिसमे कलेक्टर आफिस,जिला पंचायत,आफिस,जिला एवं सत्र न्यायालय, एसपी आफिस,जिला पंचायत, केंद्रीय विद्यालय, न्यू सिविल लाइन,मचेवा, बीटीआई रोड , मौहारी भाटा,कौशिक कालोनी,भालेशर रोड,बागबाहरा रोड,सर्किट हाउस,कालेज रोड,नया रावण भाटा,रायपुर रोड, एसडीएम ऑफिस,जनपद पंचायत, सीटी कोतवाली, ओल्ड सिविल लाइन,सराफा लाइन,बाजार वार्ड,बस स्टैंड,गुरु पारा, एवं और अन्य एरिया भी सुबह 8.00 बजे से लेकर 9.15 AM तक विद्युत आयश्यकता पूर्ति कार्य के लिए बंद रहेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.