monsoon

 Weather update :– महाराष्ट्र सहित देश भर में आ रही है PREE MONSOON 31 मई को होने वाली बारिश की बौछार । देखिए देशभर के राज्यो में कैसा रहेगा इसका असर ।


भारत में इस बार मानसून समय से पहले ही आने की संभावना बताई जा रही है जिससे देश के लोगो को जलाने वाली गर्मी से राहत मिलने की पूरी संभावना है ।

IMD भारतीय मौसम विज्ञान विभाग :– 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस बार 31 मई से प्री बारिश देखने को मिल सकती है । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ये गर्मी से छुटकारा पाने वालि खुशकाबरी दी है । दरसल बात यह है के मौसम विभाग से मिली जानकारी कर अनुसार दक्षिणी पश्चिमी मानसून 31 मई के बीच में केरल में पहुंचने की संभावना बताई जा रही है।

मौसम विभाग की माने तो मानसून हर बार 1 के आस पास ही केरल पहुंचता था लेकिन इस बार मानसून 31 मई के आस पास केरल पहुंच रही है । जिसके साथ ही 31 मई को देश भर के कई राज्यों में उस दिन भारी बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। एक्सपर्ट के हिसाब से माने तो इस बार समय से पहले PREE MONSOON होने के कारण मानसून के पहले और अभी के आगमन में 1 week की जल्दी बताई जा रही है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD )के अनुसार मानसून के केरल में आगमन को ही पूरे देश में बारिश के मौसम में बारिश के मौसम  का अनुमान लगाया जाता है इस बार मानसून पहले ही आ गया है।

मौसम विभाग के अनुसार अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर मानसून पिछले 3 दिन पहले से ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है और एक्सपर्टो का यह कहना भी है की यह आगे भी इसी गति से बढ़ रहा है ।



भारतीय मौसम विभाग पिछले 19 वर्षो में दी है एकदम सफल जानकारी  :– 


भारतीय मौसम विभाग ने अपने अत्याधुनिक यंत्रों के तरीके से हर बार केरल में सही समय पर आने वाले तारीक की घोषणा की है पिछले 19 वर्षो में से 18 बार में मौसम विभाग ने एकदम करेक्ट जानकारी भी दी है केवल 2015 में ही वे असफल हो गए थे । इसके साथ ही मौसम विभाग ही बता सकते है की मानसून केरल में कब तक एंट्री ले सकता है ।


महानिदेशक मत्रुंजय पात्रा ने क्या कहा :– 

IMD भारतीय मौसम विज्ञान विभाग प्रमुख महनिदेशक मृतंजय पात्रा का कहना है की भारत में मानसून हमेशा 1 जून के आस पास अपना पैर पसारता है ।इसके चलते चलते वह 15 जुलाई के अंतराल पूरे देश में फैल जाता है ।
इसके साथ साथ उनका कहना यह भी है की अभी मानसून की गति अधिक से भी तेज हो गई जिसके चलते चलते 22 मई को बंगाल की खाड़ी पहुंचने वाली मानसून 19 मई को ही अंडमान निकोबार द्वीप समूह पहुंच कर उससे आगे बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
इसके साथ साथ महानिदेशक जी कहते है की यह मानसून 31 मई तक केरल के तट तक पहुंच सकता है जोकि अपने सामान्य गति के अनुसार से 3 दिन आगे चल रहा है।

इसके साथ साथ मृतुंजय पात्रा जी कहते है की पिछले महीने में मौसम विभाग ने जून से सितंबर के मध्य अंधड़ और मेघ के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई थी।


हो गई है दो चक्रवाती गतिविधियां अलर्ट जोन में :– 

दक्षिण पूर्व अरब सागर और उत्तरीय भूमध्ययिय हिंद महासागर :– 
एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पूर्व अरब सागर के पास और  उसके साथ साथ केरल जैसे तटीय क्षेत्रों के ऊपर बना हवा है ।इसके साथ साथ  दूसरी चक्रवाती परिसंचरण उत्तरीय भूमध्ययिय हिंदमहासगर और उसके साथ साथ उसके निचले क्षेत्रों के समावृति तटों तक बना हवा है ।

मध्य महाराष्ट्र में हो सकती है बारिश :–   दो चक्रवाती गतिविधियां के नाम से मध्य महाराष्ट्र मराठवाड़ा  में 16 से 20 मई तक बिजली गिरने मेघा गरजने तेज हवा के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना बताई गई है। इसके चलते साथ साथ( IMD) ने 18 से 20 मई के बीच भारत के कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

कौन से राज्य में हो सकती है लू... की संभावना :– 

उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान,दक्षिण हरियाणा, और इसके साथ साथ बिहार बिहार में 17 से 20 मई उत्तरी मध्यप्रदेश में 16 से भी मई और इसके साथ साथ पूर्वी राजस्थान में भी इसी तरह लू के बढ़ने की संभावना बताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों में उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच बढ़ने की संभावना बताई है ।

जानिए इसके साथ ही कहां हो सकती है बारिश :– 

(IMD )भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इन मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना भी जताई है ।
जिसमे 16 से 20 मई तक असम और मेघालय में भारी बारिश होने की संभावना जताई है । इसके साथ साथ जम्मू कश्मीर, लद्दाक,हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड,मुजफ्फराबाद में 17 से 21 मई के बीच हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।


Super cyclone in Arab Sagar :– 

आईएमडी के अनुसार अरब सागर में एक तूफान उठ रहा है और इस तूफान को मध्य महाराष्ट्र के मराठवाड़ा तक आने की संभावना बताई जा रही है।



कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.