gun market raipur

 

छत्तीसगढ़ रायपुर में बढ़ रही है बंदूक (GUN) लेने वालो की   । इस साल भी बढ़ा है 5 से 10% ?


छत्तीसगढ़ रायपुर टिकरापारा इन दिनों सुर्खियों में है क्युकी रायपुर में दिन ब दिन बंदूक की खरीदी करने वालो की तादाद बढ़ते जा रही है । 

और बता दे की बंदूक लेने वाले सभी लोग क्रिमिनल नही है बल्कि अलग अलग क्षेत्र के व्यापारी प्रतिष्ठित लोग है जो बंदूक के लाइसेंस में रुचि रखते हुवे बंदूक लेने के लिए आगे बढ़ रहे है ।

जिससे बंदूक के व्यापारियों का मानना है की पिछले कुछ सालों में रायपुर में बंदूक (Gun) लेने वाले लोगो की बढ़ोतरी हुई है ।




छत्तीसगढ़ रायपुर :– छत्तीसगढ़ रायपुर में पिछले कुछ सालों में (gun ) बंदूक लेने वालो की बढ़ोतरी हुई है जिसके साथ ही यहां के व्यापारियों का मानना है की हर वर्ष (gun) बन्दूक लेने वालो की बढ़ोतरी हुई है । यह क्रिमिनल नही है ? जो बंदूक ले रहे हैं बंदूक लेने वाले सभी लोग क्रिमिनल नही है बल्कि अलग अलग क्षेत्र के  व्यापारी एवम प्रतिष्ठित लोग है जो इन बंदूक की लाइसेंस के तौर पर उसको लेने के लिए वृद्धि कर रहे है।


विनय दुबे संचालक बंदूक दुकान टिकरापारा रायपुर :– 



छत्तीसगढ़ रायपुर के टिकरापारा में बंदूक के विक्रेता विनय दुबे के अनुसार उनका कहना है की हर वर्ष बंदूक लेने वालो की तादाद बढ़ रही है और यह सभी लोग जो  बंदूक ले रहे है वे  क्रिमिनल नही है बल्कि अलग अलग क्षेत्र से  संबंधित प्रतिष्ठित लोग है ।


कौन कौन से लोग लेते है बंदूक :– 

रायपुर के बंदूक दुकान के संचालक विनय गुप्ता के अनुसार बंदूक (gun) लेने के लिए अलग अलग प्रकार के लोग अपने हिसाब से (gun) बंदूक लेते है ।

 जिसमे कुछ लोग बैंक के गार्ड होते  है वो अपने बैंक सुरक्षा  के हिसाब से (gun) बंदूक लेते है ,खिलाड़ी होते है वो अपने स्पोर्ट्स खेल के प्रतियोगिता के हिसाब  से (gun) बंदूक लेते हैं,कुछ लोग आत्म सुरक्षा वाले होते है वो अपने आत्म सुरक्षा के हिसाब से बंदूक (gun) लेते है। अब इनकी माने तो जो बैंक के गार्ड होते है वे अपने बैंक के सुरक्षा के हिसाब से बड़े बंदूक (gun) लेते है ,और जो खिलाड़ी होते है वे अपने खेल प्रतियोगिता के हिसाब से सभी प्रकार के छोटे से बड़े बंदूक (gun) ले सकते है ,और रही बात आत्म सुरक्षा वाले लोगो का तो उनका काम छोटे से रिवॉल्वर में हो जाता है ,बाकी जिनको जितना खतरा होता है उनको उनके हिसाब से (gun) बन्दूक मिल जा रही है ।


विनय दुबे  के हिसाब से माना जाए जाए तो बंदूक लेने वाले लोगो में 5 से 6 % की वृद्धि हुई है इसके हिसाब देखा जाए तो पहले शहर में 25  लाइसेंस हुवा करता था तो अब 40 लाइसेंस है ऑल ओवर पूरे छत्तीसगढ़ की माने तो अब 35 से 40 लाइसेंस की  बंदूके ( gun ) हो गई है ।



कितने साल के लोग ले रहे है बंदूक (gun) :– 

छत्तीसगढ़ रायपुर के टिकरापारा के पास स्थित बंदूक (gun) दुकान के संचालक विनय दुबे के हिसाब से सबसे ज्यादा (gun) बन्दूक लेने वालो की होड़ में 40 वर्ष के ऊपर के लोग है ।

वह कहते है की पहले प्रति वर्ष लगभग 25 लोग (gun) बन्दूक के लाइसेंस के लिए अप्लाई करते थे लेकिन अब प्रदेश में लगभग प्रतिवर्ष 35 से 40 लोग (gun) बन्दूक के लाइसेंस के लिए अप्लाई करते है ।उनका मानना है की पिछले कुछ वर्षो में (gun) बन्दूक लेने वाले लोगो की भीड़ में 5 से 10% की बढ़ोतरी हुई है । 

विनय दुबे का मानना है की (gun) लेने के लिए हर प्रकार के लोग अपने आत्मरक्षा , और बड़े  बड़े कारोबारी अपने जोखिम के हिसाब से (gun) बंदूक ले रहे है । इसके साथ साथ बैंक सुरक्षा के लिए बैंक के गार्ड और खेल में रुचि रखने वाले खिलाड़ी अपने प्रतिस्पर्धा के हिसाब से (gun) बन्दूक ले रहे है।


(Category of guns) किन किन लोगो को कैसी बंदूके पसंद है जिनकी मार्केट में ज्यादा है डिमांड :– 


रायपुर टिकरापारा के बंदूक संचालक विनय दुबे बताते है की बंदूकों की भी वैरायटी होती है और लोग अपने हिसाब से बंदूक (gun) ले जाते है जैसे :– 

आत्मरक्षा करने वाले लोग :– आत्मरक्षा करने वाले लोग अपने आत्मरक्षा के लिए छोटी बंदूके ले जाते है ।

बैंक सुरक्षा :– बैंक सुरक्षा करने वाले बैंक के गार्ड अपनी बैंक की सुरक्षा के अनुसार दो नली वाला बड़ा बंदूक ले जाते है ।

खिलाड़ी लोग :– खिलाड़ी लोग अपने खेल के हिसाब से अपने प्रतिभाविओ को दर्शाने के लिए छोटे से बड़ी सभी प्रकार के (gun) बंदूक ले जाते है ।


क्या था वर्ष 2020 से 2023 तक (gun) बंदूक खरीदने वालो के आंकड़े ? :– 


छत्तीसगढ़ विधानसभा रायपुर के आंकड़ों में मिली जानकारी के अनुसार फरवरी 2020 से लेकर 23 फरवरी 2023 तक (gun) बंदूक लेने वालो की 274 आवेदन फार्म आई थी । जिसके साथ ही इसमें 74 को लाइसेंस जारी भी किया गया था और 125 आवेदनों को लंबित कर दिया गया था जिसमे से 75 आवेदनों को निरस्त भी किया गया था ।








कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.