pandit pradeep mishra

छत्तीसगढ़ धमतरी : कुरूद में 16 से लेकर 22 मई तक अंतराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले करेंगे कथा । पुलिस ने बनाए है एडवाइजरी देखिए परिवर्तित मार्ग 


धमतरी ... पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले धमतरी के भरदा चौक कुरूद में इस बार 15मई से लेकर 22 मई तक  कथा वाचन करेंगे ।


छत्तीसगढ़ धमतरी के कुरूद में विश्व विख्यात पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले 16 से 22 मई तक श्री शिव महापुराण की कथा सुनाने जायेंगे इसके साथ ही यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टिकोण से देखा जाए तो इस बार पुलिस ने कड़ी बंदोबस्त करके रखी है ताकि सीहोर जैसी घटना इस बार भी न हो जाए । 

पंडित प्रदीप जी मिश्रा इस है धमतरी जिले के कुरूद के राजिम रोड स्थित भरदा चौक में अपना कथा वाचन करेंगे।

जिसके लिए आज सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे के बीच सभी प्रकार की गाड़ियों का आना जाना पूर्णत प्रतिबंधित कर दिया गया है ताकि सीहोर जैसी घटना यहां न हो सके।


16 से 22 मई तक सभी वैकल्पिक मार्ग :–


पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले इस बार 16 से 22 मई को धमतरी जिले के कुरूद के भरदा चौक पर कथा वाचन करेंगे जिसको देखते हुवे धमतरी,कुरूद,राजिम जाने वाले मार्गो का परिवर्तन कुछ दिनों के लिए किया गया है ।

जिसमे राजिम कठोली से कुरूद धमतरी की ओर जाने वाली वाहन धमतरी कुरूद से राजिम की ओर जाने वाली वाहन और मगर रोड से कुरूद धमतरी की ओर जाने वाली वाहन और इसके साथ ही कुरूद से मगर रोड जाने वाली वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गो का निर्धारण किया गया है।


बढ़ते भीड़ को देखते हुवे यातायात प्रशासन ने भारी भरकम वाहन और छोटे चारपहिया वाहनों के लिए परिवर्तित मार्गो को अलग से निर्धारण किया है 

परिवर्तित मार्ग :–

भारी भरकम वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग 



राजिम नवापारा कठौली से रायपुर धमतरी जाने का मार्ग :– 

नयापारा राजिम कठोली की ओर से रायपुर धमतरी की ओर  जाने वाली सभी भारी भरकम वाहन गोजी आलेखुटा ,कोडेबोर के रास्ते से रायपुर धमतरी जाएंगी।


धमतरी एवं रायपुर से राजिम नवापारा जाने का मार्ग:–

 धमतरी एवम रायपुर से राजिम नवापारा जाने के लिए कोड़ेबोर ,आलेखूटा एवं गोजी से होकर भारी भरकम वाहनों को राजिम नवापारा जाना पड़ेगा।


मगररोड मेघा से कुरूद ,रायपुर की ओर जाने का मार्ग :– 

मगर रोड मेघा से कुरूद  ,रायपुर जाने के लिए भारी भरकम वाहनों को गागाड़ी ,परखंडा ,सिरसिदा, मौरी खुर्द,से होकर उन्हें नारी गोजी से होते हुवे रायपुर की ओर जायेंगी।


राजिम मगर रोड से धमतरी जाने का मार्ग :– 

राजिम मगररोड से धमतरी जाने के लिए मोहंदी, सरगी,सोनेवारा,भोथा, बोरसी,के साथ साथ सलोनी,जवरगांव,मथुराडीह, मोड़ से होते हुवे भारी भरकम वाहन धमतरी की ओर जायेंगी।


छोटी दोपहिया एवम चार पहिया वाहनों के लिए जाने का मार्ग 


राजिम नवापारा कठोली से धमतरी जाने का मार्ग :– 

राजिम नवापारा कठोली से धमतरी जाने के लिए छोटी दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों को मौरीखुर्द से सिर्री, पारखंडा,गगाडीह, उमरदा से होते हुवे कुरूद कालेज से होकर कुरूद धमतरी की ओर जायेंगी।


धमतरी कुरूद से मगररोड राजिम,राजिम नवापारा जाने का मार्ग :–

धमतरी कुरूद से मगररोड राजिम राजिम नवापारा जाने के लिए कुरूद कालेज से होते हुवे नहर के रास्ते के साथ साथ उमरडा से गगाड़ीह ,परसवानी,मेघा के रास्ते से होते हुवे सभी छोटी दोपहिया चार पहिया वाहन राजिम नवापारा की ओर जायेंगी।


कैसी रखी गई है पार्किंग व्यवस्था:–



महासमुंद राजिम से नवापारा आने वाले श्रद्धालु भाई बहनों के लिए पार्किंग :– 

महासमुंद राजिम से नवापारा आने वाले श्रद्धालु भाई बहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था और रूट व्यवस्था को देखते हुवे सामान्य वाहन  नवापारा , कठोली,और नारी,कुहकुहा,इसके साथ ही दहदहा की ओर से आकर भारतमाला ओवर ब्रिज पुल के बाहिने ओर में अपना दोपहिया ,चारपहिया,वाहनों का रखरखाव करेंगी । 

इसके साथ ही वीआईपी वाहनों को भारत माता ओवर ब्रिज के दाहिने ओर से लगभग 100 मीटर की दूर पर रखरखाव के लिए पार्क करेंगे ।

अंत में वापसी जाने के दौरान इसी रूट का पालन करके वापस जायेंगी।


गरियाबंद एवं सिहावा नगरी , मगररोड से आने वाले श्रद्धालु भाई बहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था :– 

गरियाबंद सिहावा नगरी मगररोड से आने वाले श्रद्धालु भाई बहनों के लिए पार्किंग  व्यवस्था और रूट की व्यवस्था  को देखते हुवे  सामान्य वाहन, परसवानी,और गागडीह से होते हुवे भारत माता ओवर ब्रिज के पास  इन्वेंचर स्कूल के पास एक दाहिने मोड़ पर अपने गाड़ी को रखरखाव के लिए पार्क करेंगे ।

इसके साथ ही वीआईपी वाहन इन्वेंचर स्कूल से 100 मीटर की दूरी पर बाहिने मोड़ पर अपनी वाहन पार्क करेंगे और वापसी में इसी रूटीन का इस्तेमाल करके वापस आयेंगे ।


कांकेर,बालोद,दुर्ग,और धमतरी की ओर से आने वाले श्रद्धालु भाई बहनों के लिए वाहन पार्किंग का व्यवस्था  :– 

कांकेर ,बालोद,दुर्ग,और धमतरी से आने वाले श्रद्धालु भाई बहनों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था सामान्य  वाहनों के लिए कुरूद बायपास से सूर्य नमस्कार चौक इसके साथ साथ कृष्ण राइस मिल आकर बाहिने ओर मुड़ कर वहां अपनी वाहनों की रखरखाव करेंगे ।

इसके साथ ही वीआईपी वाहनों के लिए कृष्ण राइस मिल के आगे चारमुडिया मोड़ के पहले दाहिने दिशा की ओर अपने वाहनों को रखरखाव के लिए पार्किंग करेंगे ।


कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए देखिए दिशा निर्देश कहां से करनी होगी पदयात्रा :– 


महासमुंद राजिम नवापारा से आने वाले श्रद्धालु भाई बहनों के लिए :– 

महासमुंद राजिम नवापारा से आने वाले श्रद्धालु भाई बहनोंके लिए और उसके साथ ही वीआईपी ग्राम भरदा के लोग भारतमाला ड्रॉप गेट से होकर कार्यक्रम के स्थान के लिए पैदल पहुंचेंगे ।


गरियाबंद,सिहावा नगरी,एवं मगररोड से आने वाले श्रद्धालु भाई बहनों के लिए :– 

गरियाबंद ,सिहावा नगरी एवं मगररोड से कार्यकम देखने आने के लिए श्रद्धालु भाई बहनों और उसके साथ ही वीआईपी उमरदा गांव के ड्रॉप पोस्ट पर पहुंच कर  बाबा का कार्यक्रम देखने के लिए वहां से पैदल कार्यक्रम स्थान पर जायेंगे।


कांकेर , बालोद, दुर्ग एवं धमतरी से कार्यक्रम स्थान जाने वाले श्रद्धालु भाई बहनों के लिए :– 

कांकेर ,बालोद, दुर्ग एवं धमतरी से कार्यकम स्थान पर जाने के लिए श्रद्धालु भाई बहनों और वीआईपी के लिए चारमुड़िया गांव मोड़ ड्रॉप पर पहुंच कर बाबा के कार्यक्रम में सहभागी बनने के लिए पैदल जा सकते है ।



क्या क्या वस्तुएं के ऊपर रहेगी प्रतिबंध :– 

पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले के कार्यक्रम को देखते हुवे उनके कार्यक्रम स्थान से निम्न बहुत सी वस्तुओ को प्रतिबंधित कर दिया गया है जिसमे वे सभी प्रतिबंधित वस्तुएं है ..बीड़ी, सिगरेट,तंबाकू,गुटका, पान मसाला, कटर,चाकू, पिन,आलपीन,और इसके साथ ही धारदार वस्तुएं।

इसके साथ ही अपील है की महंगी आभूषण और ज्यादा नकद कैश भी वहां लेकर न जाए।

धमतरी पुलिस विभाग ने की है अपील :– 

पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले के कार्यकम में भिड़ इतना होता है की लोगो को यह तक समझ नही आता की आखिर अपना पैर कहां रखे इसी भिड़ को देखते हुवे धमतरी पुलिस महासमुंद,गरियाबंद,दुर्ग,बालोद,कांकेर,रायपुर,सिहावा नगरी,की तरफ से आने जानी वाली समस्त वाहनों के संचालक से यह अपील करती है की 16 से 22 मई तक परिवर्तित मार्गो का उपयोग कर इसके साथ ही  कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालु प्रतिबंधित वस्तुओ का  उपयोग न करे और पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले के साथ साथ पूरे धमतरी के इस लोकप्रिय कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग अवश्य प्रदान करे।



कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.