courtyard by marriott raipur

 

रायपुर फाइनेंस डायरेक्टर को किया किडनैप 25 लाख और फॉर्च्यूनर कार मांगा फिरौती में ?



छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर :–  रायपुर के कमल विहार कालोनी में रहने वाले फाइनेंस डायरेक्टर को किडनैप करने का मामला सामने आ रहा है ,अपहरण करताओ ने 25 लाख रुपए कैश और एक फॉर्च्यूनर कार की मांग की है ।

Raipur :–    मिली सूत्रो के अनुसार रायपुर राजधानी निवासी फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर को जबरदस्ती कार में बैठाकर इसके साथ मारपीट करके उसे अपहरण करने का कोशिश किया गया।इसके साथ ही उसको 25 लाख रुपए नकद कैश और इसके साथ ही एक fortuner कार की भी मांग की ।

चंगुल से बच कर भागा फाइनेंस कंपनी का डायरेक्टर :–
पीड़ित युवक निखिल कोसरे


मिली जानकारी के अनुसार रायपुर कमल विहार निवासी निखिल कोसरे फाइनेंस डायरेक्टर  को कुछ लोग होम लोन देने के बहाने में काल करके पहले कमल विहार ओवर ब्रिज के सामने बुलाया फिर उसको कार में बैठाकर फुर्र हो गए ।
अपहरण करता निखिल कोसरे को सुभाष स्टेडियम के पीछे ले गए और उसके साथ खूब मारपीट भी की इसके साथ ही 25 लाख रूपये कैश और फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग भी की निखिल कोसरेे किसी तरह उनके चंगुल से बच कर भाग खड़े हुवे और घर आकर अपने पिता को अपनी आपबीती बताई ।

किडनैपर ने 25 लाख नगद कैश और फॉर्च्यूनर कार फिरौती में मांगी ?

कमल विहार कालोनी के निवासी निखिल कोसरे को कुछ अपहरण करता जबरदस्ती कार में बैठा कर उसके साथ मारपीट करके उससे 25 लाख रुपए नकद और फॉर्च्यूनर कार की डिमांड की किसी तरह निखिल कोसरे उनसे बचने में कामयाब हो गए और फिर थाने में उन सब अपहरण कर्ताओं के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई ।

टिकरापारा थाना रायपुर में एफआईआर दर्ज :– 
पीड़ित निखिल कोसरे


मिली सूत्रो के अनुसार निखिल कोसरे ने अपहरणकर्ताओं से जान बचाकर भागने में कामयाबी पाई और उन सब अपहरण करताओ के खिलाफ टिकरापारा थाना में शिकायत भी दर्ज करवाया।

पुलिस ने अपहरण करताओ के खिलाफ शिकायत दर्ज की इसके साथ ही छान बीन के लिए पुलिस हुई तैयार :– 

पीड़ित युवक निखिल कोसरे के अनुसार जिसने उनका अपहरण किया और उनसे मारपीट भी की उनमें अपहरण करताओ के नाम है , इरफान खान, जुबेर खान, राजू,सुनील साहू, डागा,बिट्टू,और परवेज खान के नाम के युवकों पर अपहरण करने का आरोप लगाया । जिसको संज्ञान में लेते हुवे टिकरापारा पुलिस ने इन सभी के खिलाफ अपहरण का शिकायत दर्ज किया और साथ ही इनकी तलाश में जुट गए ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.