cg vayapam
CG व्यापम ने बदली अपनी सभी परीक्षा का डेट जानिए कब कब होना है exam ?
छत्तीसगढ़ व्यापम :– व्यापम ने अपने आने वाले सभी exam का डेट बदल दिया है इसके साथ ही व्यापम ने परीक्षा के नए दिनों का भी डेट रिलीज किया है व्यापम ने
पीईटी, प्रीएमसीए, पीपीएचटी, पीएटी, पीव्हीपीटी, प्री बीए-बीएड व बीएससी- bed बीएससी नर्सिंग की परीक्षाओं का डेट बदल दिया है जानिए कब होना है इन सभी परीक्षाओं का एक्जाम ?
लोकसभा चुनाव के कारण हो सकते है बदलाव ?
व्यापम ने अपने आने वाले एंट्रेंस एग्जाम के लिए कुछ बदलाव किए है जिसे आप cg vyapam की ऑफिशल वेबसाइट पर जा कर पता लगा सकते है।
मिले सूत्रों के हिसाब से यह पता चला है की व्यापम के परीक्षाओं का डेट और लोकसभा चुनाव का डेट एकसाथ होने के कारण बदला जा रहा ।
इससे व्यापम के सारे एक्जाम के डेट थोड़े और आगे हो जिसे अभ्यार्थियों को पढ़ने के लिए और समय का प्राप्ति हुई है
लोकसभा चुनाव से पहले की थी संभावित परीक्षाओं की तिथियां ?
Cg व्यापम की अधिसूचना में कहा गया है की लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के कारण प्रवेश एवम पात्रता परीक्षाओं की तिथि में संशोधन किया गया है ।पहले इस एक्जाम की संशोधन तारीक को 12 फरवरी माना गया था लेकिन उस समय लोकसभा चुनाव के डेट्स घोषित नही हुवे थे तथा अभी लोकसभा चुनाव की तारीक की घोषणा हो चुकी है जिसके कारण व्यापम के आने वाले सभी परीक्षाओं की तिथियों का नई समय सारणी घोषित किया गया है ।
जुलाई तक चलेगी परीक्षा:–
बीते कुछ भूतपूर्व वर्षो में आरक्षण के खिलाफ कुछ संबंधित विवाद के कारण व्यापम द्वारा आयोजित कुछ प्रवेश परीक्षाएं निर्धारित समय पर नहीं लिया जा सका था ।
अन्य सभी भर्ती परीक्षाओं में भर्ती न होने का मुख्य कारण यही था।
व्यापम ने जुलाई माह तक परीक्षा लिया है और तो कई कई के रिजल्ट को उन्होंने अगस्त माह तक जारी भी किए है ।
कुछ पाठ्यक्रम ऐसे रहे है जिसमे काउंसलिंग की प्रक्रिया के सितंबर महीने तक शुरू हो सकी है।
तत्पश्चात इस दूसरे वर्ष भी संभावना है की व्यापम की परीक्षाएं जुलाई माह तक चल सकती है l
ऐसे परिस्थिति में प्रवेश प्रारंभ होने में अगस्त से सितंबर तक का समय लग सकता है।
फिलहाल शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि को एक ही रखा गया है उसमे कोई बदलाव नहीं हुवा है। शिक्षक पात्रता की परीक्षा 23 जून को होगी।
व्यापम द्वारा संचालित प्रवेश परीक्षा की नई तिथि :–
13 जून 2024 :– पी ई टी , प्रीएमसीए , पीपीएचटी
16 जून 2024 :– पीएटी, पिव्हीपीटी
23 जून 2024 :– पीपीटी
30 जून 2024 :– प्री बीएड, प्री डीएलएड
7 जुलाई 2024 :– बी एस सी नर्सिंग,पोस्ट नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग।
Post a Comment