lakshmi yantra

छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा सुवरो को बेचकर अपनी बहु को लड़ा रहा है ससुर लोकसभा चुनाव ? 



छत्तीसगढ़ :– मायाराम नट छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के मायाराम नट ने अपनी बहु को लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिए सुवरो को बेच दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा के मायाराम नट ने लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी बहु विजया लक्ष्मी के नामांकन फार्म के लिए अपने सुवारो को बेच दिया है ।
विजया लक्ष्मी असंख्य समाज पार्टी से लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी मैदान में उतर रही है ।

मायाराम नट पहले लड़ चुके है विधानसभा ,पंचायत,जनपद पंचायत चुनाव :– 

छत्तीसगढ़ के मायाराम नट जी अपनी बहु को लोकसभा चुनाव लड़ाने से पहले भी खुद पंचायत ,जनपद पंचायत,और विधानसभा चुनाव लड़ चुके है ।लेकिन इस बार मायाराम नट ने असंख्य समाज पार्टी के लिए अपनी बहु विजया लक्ष्मी को लोकसभा चुनाव 2024 में उतारा है ।

नामांकन फार्म खरीदने के लिए सुवर बेच दी ? 


मायाराम नट के पास 100 से अधिक सुवर है जिनका वो पालन पोषण करते है ।
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की समाप्ति हो गई है ।
और इसी के साथ लोकसभा चुनाव 2024 का माहौल गरमाया भी है ।
दरसल जांजगीर चांपा के मायाराम नट ने असंख्य समाज पार्टी की उम्मीदवार उनकी बहू विजया लक्ष्मी के नामांकन फार्म के लिए अपने  सुवरो को बेच दिया है ।
मायाराम नट जी भी पहले लड़ चुके है चुनाव जिसमे विधानसभा,पंचायत,ग्राम पंचायत,चुनाव शामिल है इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी बहु को चुनावी मैदान में खड़ा किया है ।

घुमंतु समुदाय से आते है मायाराम नट :– 


छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा जिले के महंत गांव के रहने वाले मायाराम नट जी घुमंतु समुदाय से आते है ।
जो अपना जीवन व्यापन करतब दिखाने और पालतू जानवरों को पालने से करते है ।

सन 2000 में पैदा हुवा चुनाव लड़ने का जुनून :– 

छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा जिले के मायाराम नट जी को सन 2000 से चुनाव लड़ने का ऐसा जुनून पैदा हुवा की वह चुनाव लड़ने के ऐसे मौके को हाथ से जाने नही देते ।
मायाराम नट जी पिछले चुनाव में छेत्र क्रमांक 02 से चुनाव लड़ चुके है जिनके विपक्ष की प्रतिद्वंदी कमला देवी पाटले जी रही है जो भारतीय जनता पार्टी से 2 बार की संसद रह चुकी है ।
इसके साथ ही मायाराम नट जी 2004 से हर बार लोकसभा चुनाव,विधानसभा चुनाव,पंचायत चुनाव, जनपद पंचायत चुनाव जो भी चुनाव लड़ने का मौका होता है उसे मायाराम नट जी नही छोड़ते है ।


कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.