mahatari vandan yojna
छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना में अपना भुगतान स्थिति चेक करे की पैसा किस खाते में आया है या नही?
पहली किस्त की तारीक 10 मार्च 2024 है,इसमें जो
किस्त की राशि 1000 है उसे सभी पात्र हितग्राहियों
के बैंक खाते में भेज दिया गया है।
लेकिन बहुत से पात्र ऐसे महिलाए है जिनको ये समझ
नही आ रहा है की उनके कौन से बैंक खाते में पैसा
गया है जो खाते दिए थे उन्हे वो बार बार बैंक में
जाकर चेक भी करवा रहे है लेकिन उसमे पैसा नही
आया है ।
इसी के बारे में हम आज बताएंगे की आपका कौन सा खाता है ,
आपके पास 2 खाता है, 3 खाता है, 4 खाता है,लेकिन आपका
पैसा किस वाले खाते में गया है,वो एकजैक्ट जानकारी आज हम
आपको इस ब्लॉग में बताएंगे।
अगर आपके खाते में पैसे अभी तक नही आए है तो
निश्चिंत रहिएगा आपके खाते में पैसा आ जायेगा बस
आपको ये ब्लॉग पूरी तरह से पढ़ना होगा तभी आप
कौन से खाते में महतारी वंदन योजना का पैसा आया
है उसे देख पाएंगे।
महतारी वंदन योजना का पैसा आपके किस खाते में आया है
यह जानने के लिए सबसे पहले आपको कोई सा भी एक
ब्राउजर ओपन कर लेना है , या फिर आप सीधे इस
लिंक के माध्यम से भी भी जा सकते है ।
महतारी वंदन योजना ऑफिशियल वेबसाइट लिंक
https://mahtarivandan.cgstate.gov.in
उसके बाद सर्च बार में हम महतारी वंदन योजना बद इस प्रकार पेज आ जायेगा
जहां लिखा होगा महतारी वंदन योजना उसे क्लिक
करना है
क्लिक करने के बाद महतारी वंदन योजना का ऑफिशियल
वेबसाइट खुल जायेगा।
महतारी वंदन योजना की स्तिथि चेक करने के लिए आपको उपर
3 डॉट्स पर क्लिक करना होगा फिर बहुत सारे कुछ ऑप्शंस
इसमें देखने को मिलेंगे,
दूसरे नंबर पर हमे एक ऑप्शन आवेदन की स्तिथि
दिखाई देगा,
जैसे ही आप इसमें क्लिक करेंगे देखेंगे आप देखेंगे कि इस प्रकार
का पेज आ जाता है।
जिसमे आपको यहां पास लिखा हुवा देखने
को मिलता है महतारी वंदन योजना लाभार्थी आवेदन
एवं भुगतान की स्तिथि यही से आप अपना भुगतान की
स्तिथि भी चेक कर सकते है की आपके किस खाते में पैसा आया
है ।
चेक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
महतारी वंदन योजना लाभार्थी आवेदन की स्तिथि चेक करने
के तीन जरूरी दस्तावेज है आप इन तीनो में से किसी एक
दस्तावेज के माध्यम से अपना आवेदन देश सकते है की पैसा
किस खाते में आया है ।
आवश्यक दस्तावेज,
1 लाभार्थी क्रमांक,
लाभार्थी क्रमांक वह है जो आपको महतारी वंदन योजना के फॉम
को भरते समय जो जमा करने के बाद रिसिप्ट पाउती मिला होगा
उसमे जो नंबर होगा उसे भरना है ।
अगर आपके पास ये नंबर नही है तो आप दूसरे दस्तावेज से चेक कर
सकते है ।
2.मोबाइल नंबर
महतारी वंदन योजना लाभार्थी का आवेदन किस बैंक में पैसा
आया है ये देखने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से
भी देख सकते है ये मोबाइल नंबर फार्म भरते टाइम उस फार्म को
जब सबमिट करना होता है तो एक नंबर मांगा जाता है जिससे
आगे आने वाले अपडेट का पता लगाया जा सकता है आप अपने
जिस फार्म में जो नंबर रजिस्टर्ड करवाए है उस नंबर को आप यहां
डाल कर पता कर सकते है की किस खाते में पैसा आया है।
3. आधार कार्ड की संख्या
महतारी वंदन योजना लाभार्थी आवेदन की स्तिथि जानने के लिए
आप अपने आधार नंबर को डाल कर चेक करना है की पैसा किस
खाते में आया है।
तीनो में से कोई एक दस्तावेज को चुनने के बाद आपको
नीचे एक कैप्चा कोड दिया होगा उसे फिल करना है ।
फिल करने के बाद आपको सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक करना
है,जैसे ही आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते है इसके बाद
आपको थोड़ी देर वेट करनी है, इसके बाद आप यहां पास देखेंगे
महतारी वंदन योजना लाभार्थी आवेदन एवं भुगतान
की स्तिथि वाला पेज ओपन होकर आ जाएगा।
अब इसमें आप देखेंगे नीचे स्क्रॉल करेंगे तो बहुत सारे आप्शन
आपको देखने को मिलेंगे,जिसमे सबसे नीचे आपको भुगतान की
स्तिथि देखने को मिल जाएगा ये जस्ट अभी अपडेट किया
गया है पहले ये नही था,तो यहां पास आप देख पाएंगे की आपके
03/2024 के माह का महतारी वंदन योजना की राशि
1000 रुपए खाता क्रमांक ×××××02245 में पहुंच
गया है।
यदि आपके पास 2 खाता है 3 खाता है या 4 खाता
है तो अपने खाते का लास्ट 5 डिजिट को मिलान कर
लेना है जिस खाते में आपका लास्ट का 5 डिजिट
मिल रहा होगा वहां महतारी वंदन योजना का पैसा
आ गया होगा।
तो इस प्रकार से आप पता कर सकते है की
महतारी वंदन योजना का पैसा आपके कौन से खाते
में आया होगा।
महत्पूर्ण जानकारी स्मरण रखें
यदि आपके पास 2 या 3 खाते है लेकिन आपने कोई
दुसरा खाता दिया था लेकिन आपके उस खाते में पैसे
नही आए है,आप चेक कर रहे है तो ऐसी स्तिथि में भी
आपको नही घबराना है जिस खाते में आपका DBT
इनेबल है उसी खाते में आपका पैसा डायरेक्ट चला
गया है।
क्युकी ये जो पैसा है आपके खाते में नही डाला गया है
बल्कि आपके आधार कार्ड के माध्यम से डाला गया है,
तो जिस खाते में आपका आधार SEEDING या DBT
एक्टिव है उसी खाते में आपका पैसा ऑटोमैटिक चला
गया है ।
अनंतिम सूची में नाम है और पात्र है जिन महिलाओं
का पैसा नही आया है वो क्या करे ?
जिन महिलाओं का महतारी वंदन योजना का पैसा अनंतिम सूची
में और पात्र बता रहा है और उनको बार बार चेक करने पर स्क्रीन
में यह भी दिखाई दे रहा है की आपका भुगतान प्रेषित किया
गया था आधार संबंधी एवं खाता संबंधी कारणों से
भुगतान रिटर्न हुवा है,पुनः भुगतान की प्रक्रिया की जा
रही है।
तो इसमें दिक्कत यह है की जब आपने महतारी वंदन योजना के
लिए जब फार्म भरे थे तो उसे ऑनलाइन किया गया होगा
गलती से आपके आधार में मिस्टेक हो गया है ।
तो यहां पास आपको अपने आधार को एक बार सुधार के लिए
जाना होगा।
और दूसरी बात यहां अगर खाता संबंधी कारण बोला जा रहा है
तो आपके खाते में DBT इनेबल नही है या फिर आधार
SEEDING नही है।
तो आपको एक बार और जल्द से जल्द चले जाना है जहां आपने
अपना फार्म जमा किया था वहां से एक बार पता कर लेनी है
उसके बाद इसमें सुधार करवा लेनी है जैसी ही उसमे सुधार की
प्रक्रिया हो जाती है फिर आपके खाते में भी पैसा आ जायेंगे
क्योंकि इसमें पुनः भुगतान की प्रक्रिया की जा रही है स्पष्ट रूप
से आपको देखने के लिए मिल रहा है ।
तो ऐसी पात्र महिलाए है जिनके खाते में पैसे अभी
तक नही आई है तो बिलकुल ऐसी स्तिथि में आपको
घबराना नहीं है आपके फार्म में जो त्रुटि हुई है उसे
सुधार करवा लेना है फिर आपके खाते में भी पैसे आ
जायेंगे ।
उम्मीद है ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा उम्मीद
है ये आपके लिए काफी इनफॉर्मेटिव होगी।
Post a Comment