Chattisgarh me loksabha chunav date 2024
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 shedule आ गया
है –
भारत के चुनाव आयोग ने भारत सहित अन्य सभी राज्यों में
चुनाव के तारीक की घोषणा कर दिया है इसमें छत्तीसगढ़ राज्य में भी
चुनाव के तारीक का नोटिफिकेशन लागू कर दिया गया है।
पूरे भारत देश के सभी राज्यों का लोकसभा चुनाव 11 चरण में होना है।
छत्तीसगढ़ में 11 सीट है एवम इसका चुनाव 3 चरणों
में लागू किया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य में कई जिले नक्सलवाद से प्रभावित जगहों में
आता है,जिसमे चुनाव का रिजल्ट 4 जून तय किया गया है।
छत्तीसगढ़ रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव की घोषणा कर दी गई है
जिसमे इसका चुनाव 3 चरणों में होना संभवत तय किया गया है,
इसके साथ ही भारत देश में आचार सहिता भी लागू कर दिया है,
छत्तीसगढ़ राज्य में कई जिले नक्सलवाद एरिया से प्रभावित
है जिसके कारण चुनाव आयोग ने यहां के चुनाव को
3 चरणों में करने के लिए तय किया है।यही आपको जान कर खुशी होगी की
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के 11 सीट है।
छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले चरण की तारीक
छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले चरण की वोटिंग का तारीक 19
अप्रैल को तय किया गया है।
छत्तीसगढ़ में चुनाव का दूसरा चरण
छत्तीसगढ़ में चुनाव के दूसरे चरण का तारीक 26 अप्रैल को तय
किया गया है।
छत्तीसगढ़ में चुनाव का तीसरा चरण
छत्तीसगढ़ में चुनाव के तीसरे चरण के तारीक को 7 मई को
मतदान के रूप में तय किया गया है।
देखे की कौन से चरण के लिए कब जारी हो जायेगा नोटिफिकेशन
पहले चरण – पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन 20 मार्च को
जारी कर दिया दिया जाएगा।
नामांकन की आखिरी तारीख 27 मार्च रखी गई है स्कूटनी के लिए
28 मार्च और नाम वापसी करने के लिए 30 मार्च लास्ट रखा गया
है।
दुसरा चरण :– दूसरा चरण के लिए नोटिफिकेशन 28 मार्च को
जारी किया जाएगा,नामांकन भरने की लास्ट डेट 4 अप्रैल रखी
गई है और स्कूटनी के लिए 5 अप्रैल और नाम वापसी के लिए 8
अप्रैल का दिन लास्ट डेट रखा गया है।
तीसरा चरण– तीसरे चरण के लिए नोटिफिकेशन 12 अप्रैल
को जारी किया जाएगा,नामांकन भरने का आखिरी तारीक 19
अप्रैल रखा गया है,और स्कूटनी का 20 अप्रैल नाम वापसी करने
का आखिरी तारीक 22 अप्रैल रखा गया है।
रिजल्ट का तारीक भी जाने
लोकसभा के रिजल्ट का काउंटिंग 4 जून को होगा, छत्तीसगढ़ के
सभी 11 लोकसभा का रिजल्ट 4 जून को घोषित होगा ।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीट है
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 साइट है जिसमे भारतीय जनता
पार्टी ने अपने सभी 11 उम्मीदवारों की घोषणा की है ,जबकि
कांग्रेस ने अभी सिर्फ 6 सीटो की उम्मीदवार की घोषणा की है।
अगर 2019 के लोकसभा के चुनाव को देखे तो यहां बीजेपी ने 9
सीट को हासिल किया है जबकि कांग्रेस ने केवल 2 सीट पर ही
विजई हुवे है।
Post a Comment