indian tiger : महासमुंद नगर में टाइगर
महासमुंद शहर के कुम्हारपारा में सुना गया बाघ के दहाड़ने का आवाज ?
सिरपुर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बाघ की चहल कदमी के बीच
अब जिला मुख्यालय के कुम्हार पारा प्राथमिक शाला के ठीक
पीछे कल शाम 7.30 बजे के आसपास लोगों ने 3 बार बाघ के
दहाड़ने की आवाज सुनी। इसके बाद से कुम्हार पारा सहित इससे
लगे अन्य मोहल्ले में दहशत का आलम है।
पुलिस तथा वन विभाग की टीम मौके पर जुटी
हालाकि, वन विभाग
ने अब तक बाघ की पुष्टि नहीं की है।
इधर सिरपुर क्षेत्र में पिछले दो दिनों से नाइट
विजन कैमरे के साथ बाघ की सर्चिग की जा रही है।
कल बाघ की लोकेशन सिरपुर क्षेत्र में थी। लेकिन, वहां से 40
किमी दूरी पार कर जिला मुख्यालय पहुंचने कि सूचना पर भी वन
विभाग सर्च कर रहा है। मोहल्लेवासियों की सूचना पर पुलिस
तथा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आसपास के खेतों
में सर्चिग कर रही है।
सर्वप्रथम एक महिला ने बाघ की आवाज सुनी
बाद महिला ने आसपास के युवाओं को इसकी जानकारी दी।
मौके पर उपस्थित युवाओं से मिली जानकारी के अनुसार
रोजाना की तरह शाम 7 बजे से 7.30 बजे
के बीच मोहल्ले के युवा शिवा राजपूत, सागर सोनवानी, नागेश
राजपूत, दीपक राजपूत, दक्ष तिवारी घर के समीप ही बने खेत में
फ्री फायर गेम खेल रहे थे। इस बीच मोहल्ले की ही महिला
ज्योति राजपूत ने किसी वन्य प्राणी की दहाड़ने की आवाज
सुनी तथा फ्री फायर गेम खेल रहे युवाओं को इसकी जानकारी
दी। थोड़ी देर मोबाइल का साउंड बंद कर युवाओं ने खेत की ओर
ध्यान दिया तो पुनः बाघ जैसी दहाड़ सुनाई दी। दहाड़ सुनने के
बाद वहां मौजूद कुछ लोग दहशत के चलते अपने घरों में चले
गये। मौके पर जागरूक एक युवा ने तुरंत ही इसकी
सूचना 112 को दी। बाद में पुलिस ने वन विभाग को
![]() |
कुम्हार पारा में जिस जगह बाघ के दहाड़ने की आवाज मिली वहा वन अमले के साथ युवा |
सूचित किया। देर शाम 8 बजे के आसपास ही
प्राथमिक शाला स्कूल के समीप ही पुलिस और वन
विभाग की टीम हाथों में टॉर्च, डंडा आदि लेकर तैनात
हो चुके थे। इस संबंध में वन विभाग के रेंजर टीआर
सिन्हा ने बताया कि बाघ है या शेर या फिर कोई और
प्राणी है। इसकी पुष्टि के लिये टीम तैनात हैं।
2016 में इसी स्थान पर कुएं में गिरा था भालू

जिस स्थान पर युवाओं ने बाघ की सुनी थी दहाड़
वहां से महज आधा किलोमीटर में ही संजय कानन तथा नीलगिरी
प्लांटेशन है। पूर्व में भी बागबाहरा मार्ग के पेट्रोल पंप के आसपास
अक्सर गर्मी के दिनों में लोग लकड़बग्घा, चीतल या फिर अन्य
बन्य प्राणियों को देखते थे। वही, मूर्तिकार राजेश चक्रधारी के घर
के समीप ही वर्ष 2016-17 में एक भालू कुएं में गिर गया था।
जिसे वन टीम ने रेस्क्यू कर निकाला गया।
फिलहाल पुष्टि नहीं- डीएफओ
मोहल्लेवासियों से बाघ के दहाड़ की सूचना मिल रही
है। लेकिन, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं कर रहा हूं।
सावधानी बरतने तथा सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर टीम
को भेजा गया है।
पंकज राजपूत, डीएफओ महासमुंद
Post a Comment