Loksabha election
लोकसभा चुनाव 2024:– आज तक किसी भी सरकार ने नही दी कोई सम्मान या इज्जत भाजपा से टिकट मिलने के बाद बोले ’श्री राम‘ अरुण गोविल जी रामायण में भगवान श्री राम का रोल निभाने वाले ।
लोकसभा चुनाव 2024 :– हमारे भारत देश में चुनाव में कुछ हमारे लोकप्रिय TV serial के कुछ चुनिंदा महाभारत या रामायण के कलाकार या तो अभी संसद बन गए है या विधायक या कुछ और पद में है।
लेकिन अभी तक रामायण में श्री राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल जी को अभी तक किसी पार्टी से कोई उम्मीद न थी शायद यही अरुण गोविल जी का वनवास था जो की अब खत्म हो गया है।
लोकसभा चुनाव 2024 :–
टिकिट मिलने के बाद बोले श्री राम के रोल करने वाले अरुण गोविल जी की आज तक किसी भी पार्टी की सरकार ने मेरी इज्जत न की सम्मान नही की।
मेरठ न्यूज :–
हापुड़ सांसद सीट मेरठ में बहुत लंबे समय तक भाजपा के प्रत्याशियों के नाम की चर्चा थी लेकिन रविवार को मेरठ के हापुड़ संसदीय सीट पर ये इंतजार भी खतम हो गया।
इस बार नही लड़ रहे है 3 बार के जितने वाले सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी :–
हापुड़ मेरठ के संसदीय सीट से इस बार 3 बार के जीत रहे सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी को टिकिट नही मिली बल्कि इनके बजाए रामायण सीरियल में श्री राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल जी को इस बार मेरठ के हापुड़ लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में चुना गया।
इसी के साथ 28 मार्च से यहां नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ भी हो जायेगी।
इंटरनेट पोस्ट के माध्यम से बताया अरुण गोविल जी ने :–
अरुण गोविल जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एवम इंटरनेट पर किए गए अपने कई पोस्ट के माध्यम से नरेंद्र मोदी जी एवम भाजपा के चयनकर्ता समितियों का बहुत बहुत बहुत आभार एवम धन्यवाद भी प्रकट किया।
की उनको मेरठ के हापुड़ से लोकसभा प्रत्याशी चुन कर वहा का कार्यभार संभाला है ।
कुछ समय पहले नाराज थे सभी सरकार से :–
अरुण गोविल जी को कौन नहीं जानता उनके श्री राम के रोल ने उनको पूरे देश में फेमस कर दिया है। अरुण गोविल जी ने कुछ दिन पहले अपने X post में सरकार के खिलाफ नाराज होते हुवे पोस्ट किया था की अभी तक जो भी राज्य या केंद्र की सरकार हो जो उन्हे अभी तक कोई सम्मान से नवाजा नही है। में चाहे उत्तर प्रदेश से हू लेकिन यहां की सरकार ने भी मेरा सम्मान नही किया ।या अभी मैं मुंबई में रह रहा हु यहां की महाराष्ट्र सरकार ने भी मेरा अभी तक कोई सम्मान नही किया है।
भगवा रंग का बना दिया सारथी अरुण गोविल :–
अरुण गोविल जी का कहना है की वह अभी तक मेरठ में पले बढ़े एवम पर्दो के पीछे श्री राम की भूमिका निभाने वाले इस अभिनय ने उनको बहुत प्रसिद्ध बना दिया ।
मेरठ के हापुड़ लोकसभा सीट से टिकट पाकर भगवा रंग का सारथी भी बन गया हूं।
श्री राम जन्मभूमि के दिन 22 जनवरी के एक दिन पहले जब अरुण गोविल जी पीत वस्त्र धारण करके जब सड़क पर पैदल चले तब लोगो ने उनको प्रभु श्री राम के रूप में ही अयोध्या में भव्य स्वागत किया ।ठीक
उसके अगले दिन अरुण गोविल जी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एवम उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक जी के साथ कई बार नजर भी आए है ।
श्री राम जन्मभूमि 22 जनवरी के दिन बड़े बड़े नेताओं के साथ साथ बड़े बड़े उद्योगपति भी शामिल थे तभी से सब सोच रहे है की भाजपा इस चुनावी लहर का फायदा अवश्य उठाएगी।
Post a Comment