punjab kings

 Turning point:– कहां हारी पंजाब जीता जुताया मैच भी हाथ से छुट गया देखे शिखर धवन ने किसके ऊपर फाड़ा हार का बिल ?


पंजाब vs आरसीबी :– 25 मार्च के खेले गए punjab vs RCB के मुकाबले में पंजाब को जीता हुवा मैच हारना पड़ गया।मिली जानकारी के अनुसार rcb के तरफ से विराट कोहली ने जबरदस्त बैटिंग करके पंजाब के मुंह हो जीत को छीन लिया । इसी के चलते पंजाब को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ गया। हार के बाद कप्तान शिखर धवन ने हार का पर्ची किस प्लेयर पर फाड़ा देखिए ?
स्टार स्पोर्ट्स न्यू दिल्ली :–
Tata IPL 2024 में RCB ने अपना पहला मैच आखिर कार जीत ही लिया इस कैच के हीरो रहे विराट कोहली ।विराट कोहली के बल्ले से आए 77 रन और इसके साथ ही पंजाब को 4 विकेट से हार का सामना भी करना पड़ा।
जब दिनेश कार्तिक की बैटिंग आई तब आरसीबी अपना 6 विकेट गवां चुकी थी ,rcb को हारते देख दिनेश कार्तिक ने भी अपना खेलने का रवईया बदल दिया ।इसके साथ ही दिनेश कार्तिक अपने शानदार अंदाज में 10 गेंदों ने नाबाद 28 रन के साथ मैच जिताऊ पारी खेलकर पंजाब के मुंह से जीत को छीन लिया ठीक इसके बाद ही आरसीबी ने 4 विकेट से मैच जीत लिया।इसके साथ ही शिखर धवन ने ये भी बताया कि कब वो जीता जिताया मैच हारे कहां रहा मैच का टर्निंग पॉइंट?

मैच हारने के बाद शिखर धवन ने बताया टर्निंग प्वाइंट :– 



शिखर धवन पंजाब किंग्स कप्तान :– शिकार धवन का 
कहना है की हमने बहुत अच्छी शुरुवात दी लेकिन जब सेकंड इनिंग में विराट कोहली बैटिंग करने आए तो हमने जो उनका दूसरे ओवर में कैच छोड़ा वो बहुत भारी पड़ा और हमे इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा।
शिखर धवन ने मैच के बाद हो रहे प्रेजेंटेशन में बताया की हमारी टीम बहुत अच्छा कर रही थी लेकिन हमने अचानक से दूसरे ओवर में विराट कोहली का कैच छोड़ा जहा से हमने मैच का मौमेंटम भी खो दिया । पिच बैटिंग करने के अनुकूल नहीं थी इसके साथ ही बॉल बैट पर रुक रुक कर आ रहा था मगर हम उसका फायदा नही उठा पाए।
हमे इस बात की खुशी थी की मैच लास्ट ओवर तक आ गई है पर हमने वहा भी अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए ।
और साथ ही हमारे टीम की बैटिंग की शुरुवात भी थोड़ी तेज होने चाहिए थी मैं तो अपने बल्लेबाजी से खुश हु लेकिन पहले 6 ओवरों में भी हमारी टीम को थोड़ा फास्ट स्टार्ट देना चाहिए हम 6 ओवर के स्टार्ट में ही विकेट गवाते रह गए यह भी एक हमारी हर का कारण है । 
 
जीता हुवा मैच छीना RCB ने पंजाब से :– 
मैच में पहले इनिंग की बात करे तो पंजाब किंग्स ने 177 रनो की पारी खेलकर rcb को 178 रानी का लक्ष्य दिया इसमें कप्तान शिखर धवन ने 37  गेंदों में 45 रनो की शानदार पारी खेली ।
इसके साथ ही RCB ने महज़ 19.2 बाल में ही मैच को जीत कर अपने नाम कर लिया।
इसमें RCB ने 178 रन बनाते हुवे सबसे ज्यादा विराट कोहली की 77 रन की पारी ,दिनेश कार्तिक की 10 बाल में 28 रन की पारी और महिपाल लॉमरोर की शानदार 8 बाल में 17 रनो की पारी ने पंजाब को जीते हुवे मैच से रोक कर उसे हार का सामना करवा दिया



कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.