indian premier league
Tata IPL 2024 BCCI ने की संपूर्ण ipl मैचों कार्यक्रमों की घोषणा 25 मई 2024 को चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में हो सकता है फाइनल मैच की संभावना ? देखिए मैचों का तारीख
भारतीय कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने 25 मार्च 2024 को
अपने आईपीएल के सभी मैचों की घोषणा कर दी है । इससे पहले लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल के कुछ ही मैचों का डेट फिक्स हुवा था । Ipl 2024 का फाइनल मैच चेन्नई के मां चिदंबरम स्टेडियम में 26 मई को होने की भी संभावना है ।
BCCI भारतीय कंट्रोल बोर्ड ने 25 मार्च को अपने आईपीएल 2024 सीजन के सभी मैचों की घोषणा कर दी है।ठीक इसके साथ ही आईपीएल का फाइनल मुकाबला मां चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में 26 मई को होने जा रहा है।
मां चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग ने सन 2011 और और 2012 में यहां फाइनल में पहुंचे हुए यहां के स्टेडियम की भी मेजबानी किया है ।
IPL 2024 की डेट्स और शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के निर्देश अनुसार उन्होंने कहा था की 2024 के ipl के सभी लिग मैच 19 मैं 2024 तक खत्म होंगे।
और 2 क्वालीफायर मैच 21 और 24 मई को होना है , इसके साथ ही एलिमिनेटर मैच 22 मई को होना है।
Bcci के समितियों ने आईपीएल मैचों का 70 मैचों का सेड्यूल जारी कर दिया था ।
जिसमे 21 लिग मैचों की घोषणाओं को पहले घोषित कर अभी 49 मैचों की घोषणाओं को अभी शामिल किया गया है।
और इसके साथ ही इसमें 2 क्वालीफायर मैच और 1 एलिमिनेटर मैच और 1 फाइनल मैच की भी घोषणा की है ।
Bcci ने घोषणा करते हुवे कहा है की 21 मई को अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम एक बहुत ही रोमांचक और अद्भुत क्वालीफायर 1 मैच की मेजबानी करेगा। और इसके साथ ही यहां 22 मई को एक अद्भुत एलिमिनेटर मैच देखने को मिल सकता है।
इसके साथ ही यहां क्वालीफायर 2 और फाइनल मैच चेन्नई सुपरकिंग की घरेलू ग्राउंड चेपक स्टेडियम में देखने को मिलेगा ।
क्वालीफायर 2 और क्वालीफायर 1 में जो हारने वाला टीम होगा उसका मैच एलिमिनेटर के विजेता टीम से 24 मई को होना है,फिर 26 मई को निर्णायक फाइनल का मुकाबला चेन्नई के मैदान में होना है।
इसके पश्चात bcci भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लोकसभा चुनावो को मद्देनजर रखते हुवे 7 अप्रैल तक केवल 21 मैचों का टाइम टेबल जारी किया गया था।
Tata IPL 2024 में फाइनल का मुकाबला मां चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में होने की पूरी संभावना है ?
इंडियन प्रीमियर लिग IPL
के कर्मचारियों ने अपने X acount पर पोस्ट करते हुवे लिखा है की BCCI ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर TATA IPL 2024 की सभी मैचों की तारीक की घोषणा कर दी है।
देश भर में हो रहे लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदान की तारीक और स्थान को देखते हुवे सभी मैचों की तारीक की घोषणाएं और कार्यक्रम की तैयारियां कर दी गई है।
यहां आप देख सकते हैं टाइम टेबल
Post a Comment