Vivek ramaswamy USA President out of race
राष्ट्रपति की रेस से हटे रामास्वामी
रामास्वामी ने कहा अब कोई रास्ता नही
सोमवार को विवेक रामास्वामी ने Us राष्ट्रपति दावेदारी पद से हटने का निर्णय ले लिया है और साथ में उसने यह भी कहा की मेरे लिए अब इसके अलावा और कोई रास्ता भी नही है ।
डोनाल्ड ट्रंप का किया समर्थन
भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने सोमवार को अमेरिका की राष्ट्रपति पद की दावेदारी छोड़ दी है और साथ ही उसने यह भी कहा की अब इसके बाद उसके लिए डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने के अलावा और कोई चारा नहीं है।
जानिए क्या हुवा
दर्सल बात यह है की 15 जनवरी के दिन आयोवा में रिपब्लिकन पार्टी के लिए किसी उम्मीदवार को चुनने का आयोजन हुवा जिसमे डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिल गई है।
विवेक रामास्वामी बाहर अब बचे रेस में ये तीन
मिली जानकारी के अनुसार विवेक रामास्वामी बाहर हो चुके है अब राष्ट्रपति की दावेदारी की रेस में सिर्फ तीन धुरंधर बचे है जिसमे है डोनाल्ट ट्रंप,निक्की हेली,और रोन देसांतिस ही बच गए है।
इन तीनो के पीछे थे रामास्वामी
विवेक रामास्वामी इन तीनो के पीछे ही चल रहे थे लेकिन आयोवा फाकस में हो रहे चुनावी नतीजे से वो पीछे हो गए और फिर इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति के पद के दावेदारी के लिया अपना नाम वापिस भी ले लिया।
अनजान चेहरा थे रामास्वामी
विवेक रामास्वामी अमेरिका के राजनैतिक दृष्टिकोण से एकदम नए चेहरे थे लेकिन उन्होंने 2023 में अपनी उम्मीदवारी की एलान के बाद विवके रामास्वामी रिपब्लिक मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने थे।
इमिग्रेशन पर वक्त किए थे विचार
रामास्वामी अपने इमिग्रेशन के कड़े विचारो और अमेरिका फर्स्ट की रणनीति को वजह से अमेरिका के मतदाताओं के बीच बहुत पापुलर हो गए थे ।
चौथे स्थान पर रहे रामास्वामी
आयोवा में हो रहे फाकस रिपब्लिकन उम्मीदवार में रामास्वामी चौथे स्थान पर रहे और एकदम बुरी तरीके से हार का सामना करना पड़ा महज 7.7 फीसदी वोट ही रामास्वामी को मिले।
जाने कोन है भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी क्यों कहा था डोनाल्ट ट्रंप ने उसे कपटी
विवेक रामास्वामी एक अरबपति बिजनसमैन है और वह एक बायोटेक कंपनी के प्रमुख भी है।
केरल के निवासी रामास्वामी के माता पिता केरल के निवासी है जो अमेरिका में जा कर बस गए थे। रामस्वामी का जन्म अमेरिका के ओहितो प्रांत में हुवा था ।चुनाव के शुरुवाती समय में रामास्वामी ने खुद को डोनाल्ट ट्रंप का करीबी बताया था और उसकी जम कर तारीफ भी की थी डोनाल्ड ट्रंप ने भी किया था रामास्वामी का समर्थन।
बीते कुछ दिन में रामास्वामी की प्रचार करने वाली टीम ने इंटरनेट पर डोनॉल्ट ट्रंप के खिलाफ सिलसिलेवार गलत पोस्ट कर दिया था जिससे डोनाल्ट ट्रंप और उसके प्रचार टीम नाराज हो गए और इसके बदले में उन्होंने ने भी सिलसिलेवार रामास्वामी के खिलाफ पोस्ट कर दिया और डोनाल्ट ट्रंप ने उसे कपटी शब्द कह कर संबोधन कर दिया ।
Post a Comment