Jyoti cnc automation ipo Entry : ज्योति ऑटोमेशन ipo की हुई इंट्री



 इसरो के सप्लायर ने  किया है शेयर बाजार में जबरदस्त एंट्री 

लिस्टिंग करते ही मिल गया जबरदस्त मुनाफा%

लिस्टिंग में ही हो गया 40% का मुनाफा मिला है एम्पलाई को डिस्काउंट भी 


Ipo के निवेशकों को मिला40% मुनाफा 

जी हा जैसे की आप सभी जानते है की ज्योति cnc automation कंपनी ने अभी हाल ही में घरेलू शेयर मार्केट में लिस्टिंग की है और इसके साथ ही लिस्टिंग करते हुवे इन्होंने यहां के एम्पलाई को 40% का मुनाफा हुवा है।


Jyoti cnc automation 

Cnc मशीन बनाने वाले Jyoti cnc automation कम्पनी ने घरेलू शेयर में अपना जबरदस्त एंट्री करवाया है।


40 गुना से अधिक subscribe 

मिली जानकारी के अनुसार jyoti automation कंपनी अपने लिस्टिंग के दिन ही जबरदस्त रिस्पांस दिया है जिससे इसको 40% से अधिक subscriber भी मिले है।



12.78 फीसदी से अधिक मिला लिस्टिन गेन 

Jyoti automation company अपने लिस्टिंग के बाद ही 12.78 फीसदी से अधिक का ग्रोथ किया है Ipo ke तहत इसपर 331 रुपए के भाव में शेयर जारी हुआ था और BSE पर इसकी 372 रुपए के भाव से एंट्री किया गया है।


लिस्टिंग के बाद भी तेजी हुई 

मिली जानकारी के अनुसार लिस्टिंग के बाद भी इस शेयर में तेजी दिखाई दिया है यह 372 रुपए से लेकर 376 रुपए तक पहुंच गया है।

मतलब सीधा सीधा माने तो Cnc automation company ipo निवेशकों को 13.60 फीसदी मुनाफे का काम किया है।


सबसे ज्यादा एम्प्लॉय की चांदी 

जी हां Jyoti automation company ipo के आने से सबसे ज्यादा यहां एम्प्लॉय खुश नजर आ रहे है क्युकी सबसे ज्यादा इन्हे हर शेयर पर 15 रुपए का डिस्काउंट प्राप्त हुवा है।


Jyoti automation company जबरदस्त रिस्पांस

Ipo jyoti automation company 

यह कम्पनी अपने 1000 करोड़ रुपए के IPO के लिए 9 से 11 जनवरी के बीच खुला था और खुलते ही इसे निवेशकोबका बहुत शानदार रिस्पांस भी मिला था ।


किसका कितना था हिस्सा 

यह ipo 40.49 गुना सबस्क्राइब हुवा था जिसमे 

(OIB) क्वालीफाई इंस्टीट्यूट बायर का हिस्सा 46.37 गुना 

(NILL) नान इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 38.33 गुना 

खुदरा निवेशकों का हिस्सा 27.50 गुना हिस्सा

एमप्लाय लोगो का 13.14 गुना हिस्सा है।


जानिए कितने नए शेयर जारी हुवे 

रिपोर्ट्स की माने तो 2 रुपए की फेस वैल्यू वाले 3.02.11.480.के नए शेयर जारी किए गए है ।


जानिए जुटाए पैसे का क्या होगा 

Jyoti automation company IPO नए शेयर के जरिए जुटाए गए पैसे का का इस्तेमाल कर्ज चुकाने लॉन्ग टर्न वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और कारपोरेट उद्देश्य में करने को बेताब है।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद पति और बेटे ने की मां से मारपीट दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज

 महासमुंद : महिला ने अपने बेटे और पति के खिलाफ दर्ज करवाई मारपीट करने की शिकायत 

Blogger द्वारा संचालित.