Noida rwa cricket tournament
नोएडा अपने स्टेट के लिए RWA क्रिकेट टूर्नामेंट कराने जा रही है
नोएडा शहर की RWA बीच इंटर सेक्टर क्रिकेट होगा
क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाएगा। सेक्टर-44 की आरड ने यह पहल शुरू की है।
सुधीर सुध ने बताया
सेक्टर-44 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुधीर सूद ने बताया
कि शहर के विभिन्न सेक्टर की आरडब्ल्यूए के बीच सौहार्द और समन्वय बनाने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जाएगा।
पांच सेक्टरों की सहमति
चर्चा की गई की अभी तक पांच सेक्टरों की आरडब्ल्यूए ने टूर्नामेट म हिस्सा लेने के लिए सहमति जताई है।
जाने कोन कोन है सेक्टर
इनमें सेक्टर-44, 72, 100, 122 व सेक्टर-135 की आरडब्ल्यूए शामिल हैं।
क्या अन्य की उम्मीद है ?
जी हा बाकी आरडब्ल्यूए से जल्द सहमति मिलने की उम्मीद है।
सेक्टर 44 या सेक्टर 135 के होगा मैच
बताया गया है कि टूर्नामेंट सेक्टर-44 में एमिटी स्कूल या सेक्टर-135 के क्रिकेट मैदान में कराया जाएगा।
सभी टीम को सम्मानित किया जाएगा और साथ में उन्हें टूर्नामेंट ड्रेस कोड भी देखा जायेगा
विजेता टीमों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर ही न्यूनतम फीस ली जाएगी। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सभी टीमों को ड्रेस कोड का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।
Post a Comment