महासमुंद घर बैठे एक क्लिक में करे शहर के विशाल पंडालों में विराजमान गणेश जी के सुन्दर प्रतिमाओं के दर्शन

 महासमुंद : एक क्लिक में करे शहर के विशाल पंडालों में विराजित गणेश जी के प्रतिमाओं के  दर्शन: VIDEO 

महासमुंद 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद शहर में बुधवार 27 अगस्त से गणेश उत्सव की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है जिसमें देर रात तक शहर के चौक चौराहों पर बनाए गए विशाल पंडालों की तैयारियां पूरी की गई  विघ्नहर्ता 11 दिनों के लिए इन विशाल पंडालों में विशाल प्रतिमाओं के रूप में  विराजमान होंगे ।

 इस गणेश उत्सव में भक्त 11 दिनों तक भक्ति भाव में लीन रहेंगे , जिसमें आप घर बैठे एक क्लिक में नगर के विशाल पंडालों में विराजित विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की सुंदर सुंदर प्रतिमाएं के दर्शन कर सकते हैं।

घरों और पंडालों में विराजमान हुए विघ्नहर्ता :–

बुधवार गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों में बड़े बड़े पंडालों में तथा घरों में विघ्नहर्ता गणेश जी की प्रतिमाओं को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से पूरे विधि विधान के साथ स्थापित किया गया ।

जहां नगर में डीजे ढोल नगाड़े के साथ गणपति जी की विशालकाय प्रतिमाएं सार्वजनिक पंडालों पर पहुंची और शहर में छोटी प्रतिमाओं के लिए मूर्ति खरीदने के लिए शहर के हाई स्कूल मैदान में घरों में विराजित करने के लिए बप्पा की प्रतिमाओं को लाने के लिए भीड़ दिखाई दी वही शहर के अंबेडकर चौक , थामस गली , बाजार वार्ड हंडीपसरा, गंजपारा , काली मंदिर, कौशिक कालोनी , बस स्टैंड महासमुंद , हाउसिंग बोर्ड , शीतला पारा, गुरु पारा, रायपुर रोड , लोहिया चौक आदि की बड़ी प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र बनी हुई है जिसमे आप नीचे क्लिक करके ये सभी बड़ी प्रतिमाओं के दर्शन कर सकते है।

 VIDEO : महासमुंद के गणपति जी के दर्शन का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें:–


कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद पति और बेटे ने की मां से मारपीट दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज

 महासमुंद : महिला ने अपने बेटे और पति के खिलाफ दर्ज करवाई मारपीट करने की शिकायत 

Blogger द्वारा संचालित.