महासमुंद किसानों ने लगाए कावेरी सीड्स कंपनी लिमिटेड के खिलाफ आरोप !

 महासमुंद : किसानों ने अपनी खेतों को दिया लीज में लेकिन कंपनी ने नहीं दिए लीज के 1 करोड़ 06 लाख 72 हजार रुपए किसान ने किया कंपनी के खिलाफ किया प्रदर्शन 

महासमुंद 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से किसानों ने कावेरी सीड्स कंपनी लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है किसानों का कहना है कि कंपनी ने पहले जमीन लीज पर लिए उसके बाद उस जमीन पर बीज उत्पादन किया और समय पर लीज में लिए हुए जमीन का भुगतान नहीं किया जिसके बाद गुस्साए 32 किसानों ने कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर के पास कंपनी से अपने लीज की जमीन के 1 करोड़ 06 लाख 72 हजार रुपए दिलवाने की अपील की है ।

किसानों ने लगाए आरोप बीज उत्पादित होने के बावजूद नहीं दिए पैसे:–

मिली जानकारी के अनुसार किसानों ने कलेक्टर को पत्र सौंपकर अपने लीज के पैसों को दिलवाने की मांग की है किसानों ने कावेरी सीड्स कंपनी लिमिटेड पर यह आरोप लगाया है कि कंपनी ने उनका जमीन लीज में लिया और बीज उत्पादन करके उत्पादित बीज ले जाने के बाद भी उन्हें सही समय पर उनकी लीज के जमीन की कीमत नहीं दी जिससे गुस्साए किसानों ने लीज के जमीन की कीमत 1करोड़ 06 लाख 72 हजार रुपए कलेक्टर को पत्र सौंप कर कंपनी से दिलवाने की मांग की है।

किसानों ने कंपनी के छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय प्रबंधक और ऑर्गेनाइजर के खिलाफ लगाए धोखाधड़ी के आरोप :–

मिली जानकारी के अनुसार किसानों ने कावेरी सीड्स कंपनी लिमिटेड के छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार रेड्डी तथा ऑर्गेनाइजर परमानंद साहू के खिलाफ धोखाधड़ी करने के गंभीर आरोपी लगाए है ।

किसानों ने कलेक्टर के पास लगाए मदद के लिए गुहार :– 

मिली जानकारी के अनुसार किसानों ने बताया कि कंपनी के रामकुमार यादव ,लोकेश साहू, मुंशी दिलीप साहू, ऋषि साहू , लेखराम ध्रुव, हिमाचल ध्रुव,धन्नू साहू ,अवध राम साहू , अनीश ठाकुर और डोमेश साहू ने खेतों की देख रेख की , देखने की बात यह है कि किसानों के द्वारा कलेक्टर के पास इस विषय के लिए मदद के लिए गुहार लगाई गई अब बात यह होगी कि क्या कलेक्टर द्वारा शिकायत की कार्यवाही पर उन किसानों को भुगतान किया जाएगा अथवा नहीं ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद पति और बेटे ने की मां से मारपीट दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज

 महासमुंद : महिला ने अपने बेटे और पति के खिलाफ दर्ज करवाई मारपीट करने की शिकायत 

Blogger द्वारा संचालित.