महासमुंद नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार
महासमुंद : नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार समर्थकों में आक्रोश का माहौल बाजार बंद कराकर चक्काजाम
महासमुंद जिले के तुमगांव क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष बलरामकांत साहू को पुलिस ने शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है ।
25,30 पुलिस गाड़ियों में आए और अध्यक्ष को गिरफ्तार कर ले गए :–
मिली जानकारी के अनुसार तुमगांव नगर पंचायत में बीजेपी और कांग्रेस को रिकॉर्ड तोड़ अंतराल से हराने वाले निर्दलीय तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष बलरामकांत साहू को गिरफ्तार करने के लिए 25,30 पुलिस गाड़ियों में भरकर शनिवार सुबह तकरीबन 5.30 बजे आए और ले गए जिसकी सूचना होते ही समर्थकों में काफी आक्रोश देखने को मिला जिसके बाद समर्थकों के द्वारा थाने का घेराव कर बाजार बंद करवाकर चक्का जाम कर दिया गया ।
एक दिन पहले नगर में हो रहे जिस्मफरोशी के रोक के लिए पुलिस को दिया था ज्ञापन :–
मिली जानकारी के अनुसार नगर में अपनी जगह बनाए जिस्मफरोशी के देहव्यापार पर रोक लगाने के लिए तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष बलरामकांत साहू ने एक दिन पहले पुलिस को ज्ञापन सौंपा me था जहां ज्ञापन सौंपने के अगले दिन ही अध्यक्ष साहू को गिरफ्तार कर लिया ।
महिलाओं के साथ छेड़छाड़ पेट्रोल से घर जला देने की धमकी का लगा आरोप :–
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस में महिलाओं ने पंचायत अध्यक्ष साहू के खिलाफ छेड़छाड़ करने पेट्रोल डालकर उनका घर जला देने की धमकी देने की शिकायत की है जिसके बाद पुलिस के द्वारा BNS की धारा 351{3},296 , 74 तथा 75{2} लगाकर शिकायत दर्ज की गई ।
Post a Comment