महासमुंद की क्यूट गणेश जी की प्रतिमा शोशल मीडिया में हो रहा वायरल
महासमुंद : शोशल मीडिया में वायरल हो रही बप्पा की ये क्यूट प्रतिमाएं
देवी में प्रथम पूजनीय श्री गणेश जी के इस गणेश चतुर्थी के उत्सव को महासमुंद जिलावासी बड़े ही श्रद्धा भाव और धूमधाम से मनाते है कही गणेश जी के लिए अलग अलग थीम पर गणेश पंडाल बनाया जाता है तो कही अलग अलग थीम पर गणेश जी की प्रतिमाएं विराजित की जाती है इस बार भी महासमुंद शहर में गणेश जी की ये सुंदर प्रतिमा शोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।
क्यों है गणपति जी का ये पर्व खास :–
शहर में गणेश उत्सव की एक बहुत बड़ा महत्व है जिन्हें नगरवासी बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लाश के साथ मनाते है यहां गणेश उत्सव पर नगर के विभिन्न स्थानों पर विराजमान गणेश जी के पंडालों को बहुत भव्य रूप से सजाया जाता है सजावट इतना भव्य होता है कि उसे देखते ही पंडालों पर विराजमान गणेश जी के सुंदर प्रतिमाओं को देखने का बहुत मन करता है ।
गणेश उत्सव में 11 दिनों तक नगर में रात का का नजारा बहुत भव्य होता है नगर सही घर घर में विराजे विघ्नहर्ता सबकी परेशानियों को दूर करते है ।
नगर में राधा कृष्ण के थीम पर बनी गणपति जी की प्रतिमा शोशल मीडिया में हो रहा वायरल VIDEO:–
शहर के स्टेशन रोड थामस गली पर महासमुंद के महाराजा नाम से विराजे गणपति जी की इस सुंदर प्रतिमा ने नगर वासियों का दिल मोह लिया है गणेश जी की यह प्रतिमा इतना सुंदर है कि इसे देखते रहने का ही मन करता है स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस वर्ष की नगर की सबसे सुंदर प्रतिमा इसे कह सकते है क्योंकि इस बार गणपति जी का ये थीम सबके मन को मोह रहा है , इसी वजह से गणेश जी की ये प्रतिमा शोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रहा है।
Viral Video :–
Post a Comment