घर के जाल में फंसा था बंदर का बच्चा जिसे लेने आए 100 से अधिक बंदर
घर के जाल में फंस गया था बंदर का एक बच्चा जिसे लेने के लिए आए 100 से भी अधिक बंदर वायरल वीडियो देख रह जाएंगे दंग
देश
देश विदेश में होने वाली हरकते बहुत ही जल्द सोशल मीडिया में वायरल हो जाती है जिसमें आज कल शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा रहा है कि एक बंदर का बच्चा घर के जाल में फंस गया है जिसे लेने के लिए 100 से अधिक बंदरों की फौज आई हुई है ।
बंदर ने बुला लिया अपना झुंड :–
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी है जिसमें देखा जा रहा है कि बंदर का बच्चा एक जाल में फंस गया है और उसे बचाने के लिए बंदर अपनी पूरी झुंड ला लेता है ।
बंदर की प्रजातियों का अपने परिवार और अपने बच्चों के प्रति बहुत लगाव होता है जिससे वो हमेशा झुंड में ही दिखाई पड़ते है अगर इन्हें जरा सा भी भनक लगी की इनके बच्चे खतरे में है तो फिर ये तुरंत हमला करने की तैयारी में लग जाते है फिर चाहे सामने इंसान हो या जानवर कोई फर्क नहीं पड़ता ये सबसे लड़ने के लिए तैयार होते है ।
वायरल वीडियो में यही वजह दिख रहा है जिसमें बंदर के बच्चे को बचाने आए इंसान को भी ये खतरा समझ रहे है वायरल वीडियो देख अब भी दंग रह जाएंगे कि की बंदर की जान पर आ जाए तो ये कितना ज्यादा खतरनाक हो सकते है ।
वायरल वीडियो:–
Post a Comment