महासमुंद शहर में घर घर विराजे गणपति

 महासमुंद : शहर में घर घर विराजे विघ्नहर्ता नन्हें मुन्ने बच्चों के छोटे गणपति सहित शहर में जगह जगह विराजमान हुए बप्पा 

महासमुंद ,

छत्तीसगढ़ के महासमुंद शहर में गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोरो शोरों से है जहां गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को गणपति बप्पा की छोटी बड़ी प्रतिमाएं शहर के घर घर के अलावा नगर के मुख्य चौक चौराहों पर बने पंडालों में विराजमान हुए ।
शहर में हर साल मनाते है धूमधाम से गणेश चतुर्थी :– 
शहर में हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी का ये पर्व नगरवासी बड़े ही धूम धाम से मनाते है एक तरफ जहां नगर के मुख्य चौक चौराहों में बप्पा की विशाल प्रतिमाएं लोगों के लिए आकषर्ण का केंद्र बनती है वहीं दूसरी ओर बप्पा की प्यारी क्यारी छोटी प्रतिमाएं नगर में घर घर विराजमान होती है ।
शहर में गणेश चतुर्थी का ये पर्व बहुत ही हर्षोलाश के साथ मनाया जाता है ।
रायपुर भिलाई में भी गणपति बप्पा की मूर्ति का मांग :–
महासमुंद शहर के  कुम्हार परिवार बीते 2,3 महीनों से मिट्टी से बप्पा की सुंदर सुंदर प्रतिमाएं बनाने के लिए लग जाते है जहां वो रात दिन एक करके गणपति जी की नाना प्रकार के सुंदर सुंदर प्रतिमाएं बनाते है कुम्हार परिवार नगर में बप्पा की मूर्तियों को इतने सुंदर तरीके से बनाते है कि इनकी मांग के लिए राजधानी रायपुर सहित भिलाई शहर तक के लोग इन्हें लेने आते है ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद पति और बेटे ने की मां से मारपीट दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज

 महासमुंद : महिला ने अपने बेटे और पति के खिलाफ दर्ज करवाई मारपीट करने की शिकायत 

Blogger द्वारा संचालित.