सर्पदंश से जमीन पर सोए मासूम भाई बहन की मौत
छत्तीसगढ़ : जमीन पर सोए थे भाई बहन जहलीरे सर्प के। काटने से मृत्यु
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ग्राम पंचायत मितगई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां जमीन पर सोए दो मासूम से भाई बहन की सर्पदंश से मृत्यु हो गई है । दोनों को तकरीबन सुबह 3.00 बजे के आस पास सांप द्वारा काटा गया जिसके बाद ट्रैक्टर और टेम्पो की सहायत से दोनों भाई बहनों को 100 बिस्तर अस्पताल लाया गया ,जहां डॉक्टरों ने दोनों मृत घोषित कर दिया ।
सुविधा न होने के कारण टैक्टर टेम्पो से ले जाया गया :–
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मितगई के सेमरटोला निवासी सरवन आयन के 14 वर्ष के पुत्री सोनिया तथा 8 वर्षीय मासूम रामसाय दोनों जमीन पर सोए हुए थे जिसके बाद तकरीबन सुबह 3.00 बजे एक जहरीले सांप ने पुत्री सोनिया के गाल और पुत्र रामसाय के हाथ को काट दिया जिसके बाद दोनों को पहले ट्रेक्टर से फिर टेम्पो के सहारे परसाटोला के 100 बिस्तर अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया सुविधा की कमी होने के कारण दोनों मासूम बच्चों को अस्पताल लाने में 6.00 बज गया ।
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल:–
मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद पुलिस ने मार्ग कायम करके शव को पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया दोनों मासूम बच्चों की अचानक मृत्यु होने से गांव में सन्नाटा पसरा है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
Post a Comment