देसी मुर्गियों ने कोबरा सांप के बच्चे को पटक पटक कर मारा फिर खा गया
सोशल मीडिया में इन दिनों देसी मुर्गी द्वारा कोबरा सांप के बच्चे को मारकर खाने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है : VIDEO
VIRAL VIDEO
छत्तीसगढ़ वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram account में इन दिनों एक वायरल वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें जहरीले कोबरा सांप के बच्चे को दो देसी मुर्गियों के द्वारा पटक पटक कर मारा जा रहा है दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार के रामनगर का है जो इन दिनों सोशल मीडिया में सुर्खियों पर है ।
वायरल वीडियो में क्या है :–
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर ये वायरल वीडियो तेजी से फैल रहा है जहां दो मुर्गी एक कोबरा के बच्चे को अपने चोंच से पटक पटक कर मार रहा है ,वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक जहरीले कोबरा सांप का बच्चा अपना फन फैलाए हुए बैठा है जहां उसका सामना सामने खड़े दो मुर्गियों से हो जाता है ,मुर्गियों द्वारा सांप के बच्चे को तो पहले खड़े होकर देखते है उसके बाद मौका पाते ही दोनों देसी मुर्गियों द्वारा सांप के बच्चे को अपने चोंच से पटक पटक कर मार डालते है और फिर उसे मुर्गियों ने आपस में खाने के लिए सांप को दो हिस्सों में करके खा जाते है ।
Video:–
Post a Comment