शराब दुकान में चोरी किए गए फोन को साथी चोर द्वारा घुमाने पर दोनों के बीच खूनी विवाद हत्या

 रायपुर : शराब दुकान से किसी का फोन चुराने के बाद साथी चोर को फोन देने से फोन घुमाने पर दोनों चोरों के बीच खूनी विवाद फावड़े से मारकर हत्या

छत्तीसगढ़,रायपुर 

छत्तीसगढ़ की राजधानी से फिर से खूनी वारदात होने का मामला सामने आया है जिसमे एक चोर द्वारा शराब दुकान से फोन चोरी कर साथी चोर को दिए जाने तथा उसके घुमा देने से दो चोर साथी के बीच विवाद से  एक की मौत हो गई ।

घटना को अंजाम देने के बाद एक चोर द्वारा दूसरे चोर की लाश को डेयरी फॉर्म में फेक कर फरार होने का मामला सामने आया है ।

शराब दुकान में फोन चोरी कर नशे की हालत में कही गिरा दिया :– 

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला रायपुर जिले के खमतराई के गोवर्धन नगर के सुभाष डेयरी का है जहां दो चोर शराब दुकान शराब पीने जाते है तथा एक ने किसी दूसरे व्यक्ति का मोबाइल चुराया तथा साथी चोर को रखने के लिए दिया गया नशे की हालत में उसने भी चोरी के फोन को कही घुमा डाला जिसके बाद दोनों के बीच खूनी वारदात होता है तथा एक ने दूसरे चोर को फावड़े से मारकर मौत के घाट उतार देता है और उसकी लाश को डेयरी फॉर्म पर फेक कर फरार हो जाता है। 

शराब दुकान से की दूसरे व्यक्ति की मोबाइल चोरी :– 

मिली जानकारी के अनुसार दोनों चोर एक दूसरे को बखूबी जानते थे तथा आरोपी तरुण उर्फ पूनम उम्र (25) ने पूछताछ के द्वारा बताया की धनेश साहू और तरुण शराब पीने के लिए शराब दुकान गए थे तथा वहां धनेश ने किसी का मोबाइल फोन चुराया जिसके बाद उसने तरुण उर्फ पूनम को पकड़ने के लिए दिया मगर नशे की हालत में उसने भी चोरी का फोन कही घुमा दिया ।

मोबाइल वापस मांगा विवाद में फावड़े से मारकर हत्या :– 

मिली जानकारी के अनुसार तरुण उर्फ पूनम और मृतक धनेश साहू वापस गोवर्धन डेयरी आए तब धनेश साहू ने तरुण उर्फ पूनम को वापस मोबाइल मांगा जिसके बाद तरुण उर्फ पूनम ने बताया की उसने फोन कही घुमा दिया है , जिसके बाद मृतक धन्नू उर्फ धनेश साहू गुस्सा होकर मारपीट करता है तथा मारपीट के बाद आरोपी तरुण उर्फ पूनम डेयरी से धन्नू उर्फ धनेश साहू को डेयरी से बाहर कर  अंदर से ताला लगा देता है ।

परंतु ताला लगाने के बाद मृतक धन्नू साहू ऊपर दीवाल से कूदकर अंदर आता है जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई होता है तथा आरोपी तरुण उर्फ पूनम के द्वारा फावड़े से मृतक धन्नू उर्फ धनेश साहू को सिर पर जोरदार मार देता है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है ।

लाश डेयरी में फेक कर भागा आरोपी :– 

मिली जानकारी के अनुसार धन्नू उर्फ धनेश साहू की फावड़े से हत्या करने के बाद आरोपी तरुण उर्फ पूनम उसकी लाश को डेयरी में फेक कर फरार हो गया जिसे पुलिस ने गरियाबंद जिले से गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुटी।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.