मध्यान भोजन का बुरा हाल परोसे जा रहे है हर दिन सिर्फ एक किस्म की सब्जी
महासमुंद : जिले में मध्यान भोजन का बुरा हाल देखने को मिल रहा है जहां बच्चों को रोजाना सिर्फ एक किस्म की सब्जियां खाने को दी जा रही है
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना विकासखंड के चनाट मिडिल स्कूल में यह असमंजस भरी स्थिति देखने को मिली है जहां एक तरफ तो शिक्षा विभाग शिक्षा व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सरकार द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है,फ्री यूनिफॉर्म,फ्री किताबें,स्मार्ट क्लास से लेकर पोषणयुक्त मध्यान भोजन दे रही है ।
लेकिन एक तरफ तो महासमुंद जिले के बसना विकासखंड अंतर्गत चनाट मिडिल स्कूल में इसकी कोई महत्वाकांक्षी सुविधाएं दिखाई नहीं दे रही मामला इतना बढ़ता जा रहा है कि अब इस जिले के ग्रामीणों को इसकी शिकायत करनी पड़ रही है ।
मेन्यू में भले ही दल चावल फल सब्जियां लिखी हो लेकिन यहां कुछ नहीं मिलता जिसकी वजह से बच्चों ने मध्यान भोजन खाना ही छोड़ दिया :–
मिली जानकारी के अनुसार बसना विकासखंड के चनाट मिडिल स्कूल में मध्यान भोजन के योजना का मजाक बना दिया है यहां बच्चों को हर दिन सिर्फ एक किस्म की सब्जी आलू और कद्दू ही मिलता है ।
भले ही मध्यान भोजन के मेनू में दाल, चावल ,सब्जी,या फल लिखे हो लेकिन यह इन्हें मिला हो नहीं ।
जिससे तंग आकर यहां के बच्चों ने मध्यान भोजन खाना ही छोड़ दिया।
खाने में कोई गुणवत्ता नहीं ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग में दर्ज करवाई शिकायत :–
मिली जानकारी के अनुसार बच्चों के द्वारा बार बार पालकों को शिकायत की गई जिसके बाद पालकों तथा पंचायत के सदस्यों ने स्कूल का औचक निरीक्षण कर इसकी सच्चाई जानी जहां देखा गया की न तो खाना गुणवत्तापूर्ण था और न ही इसमें स्वच्छता के कोई रूप मिले जहां बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसके बाद ग्राम पंचायत ने पंचनामा तैयार कर इसकी शिकायत शिक्षा विभाग को दी ।
Post a Comment