रिश्वत लेते पटवारी चढ़ा एसीबी के हत्थे
छत्तीसगढ़ : रिश्वत लेते पकड़ाया पटवारी एसीबी ने इस तरह पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
आरोपी पटवारी का नाम बालमुकुंद राठौड़ जो ग्राम हल्का नंबर 19 धाराशिव पुटपुटा में पटवारी के पद पर पदस्थ है ।
पटवारी ने ग्रामीण से 20,000 रुपए की मांग की थी ग्रामीण ने परेशान होकर इसकी शिकायत करदी ACB को:–
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पटवारी बालमुकुंद राठौड़ ने ग्रामीण सत्येंद्र कुमार राठौड़ से जमीन दुरुस्ती और आबंटन के लिए 20,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी जिसके बाद ग्रामीण सत्येंद्र परेशान हो गया और इसकी शिकायत (ACB एंटी करप्शन ब्यूरो) को कर दिया ।
एसीबी ने जाल बिछाकर पटवारी को रंगेहाथ पकड़ा :–
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण के शिकायत करने के बाद एसीबी ने पटवारी के ऊपर नजर रखना शुरू कर दिया और एक योजना के तहत (ACB एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने एक योजनबद्ध तरीके से आरोपी बालमुकुंद राठौड़ को शुक्रवार को 20,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया ।
आगे की जांच जारी :–
मिली जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ {ACB एंटी करप्शन ब्यूरो) की इस बड़ी कार्यवाही से आरोपी पटवारी गिरफ्तार हुआ तथा आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की जांच में जुटी ।
Post a Comment