गजपल्ला वाटरफॉल गरियाबंद 21 घंटे के बाद मिला वाटरफॉल के नीचे शव
छत्तीसगढ़: गरियाबंद के गजपल्ला वाटरफॉल में डूबी 22 वर्षीय युवती 21 घंटे की रेस्क्यू के बाद शव मिला वाटरफॉल के नीचे सुरंगनुमा गुफा में
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जो हमे यह सिख देती है की प्रतिबंधित पर्यटन क्षेत्र में नहीं जाना चाहिए वहां जाने से जान का खतरा बढ़ जाता है ।
ठीक इसी तरह गरियाबंद जिले के गजपल्ला वाटरफॉल में एक 22 वर्षीय युवती की डूबने से मौत हो गई 21 घंटों के बड़े रेस्क्यू के बाद उसका शव वाटरफॉल के नीचे सुरंगनुमा गुफा से निकाला गया।
21 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन ने अंत में लिया एक दुखद मोड़ :–
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी युवती महविश खान रविवार शाम तकरीबन 5 बजे अपने 2 युवक तथा 4 युवितयां दोस्तो के साथ गजपल्ला वाटरफॉल पिकनिक मानने आई थी , तथा वाटरफॉल में अचानक वह रहस्यमई ढंग से लापता हो गई ।
घटना के बाद वन आमला तथा एसडीआरएफ की टीम गरियाबंद पुलिस और नगर सेना सहित 23 से ज्यादा जवानों की एक टीम बनाई गई जिसमें एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया ।
सर्च ऑपरेशन के दौरान रेस्क्यू टीम ने यह पता लगाया की वाटरफॉल के नीचे दो सुरंगनुमा रास्ते है जिसकी गहराई लगभग 30 से 40 फिट गहरी है SDRF के अंडरवाटर कैमरे भी 10 फिट के नीचे बंद हो जा रहे थे तथा गोताखोरों को भी इसकी गहराई नापने में दिक्कत हो रही थी जहां 21 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार तकरीबन दोपहर 1.45 बजे 22 वर्षीय युवती महविश खान का शव वाटरफॉल के नीचे गुफा में रेस्क्यू किया गया ।
स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों के लिए घोषित किया है प्रतिबंधित क्षेत्र :– मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशाशन ने पहले से ही इस वाटरफॉल को पर्यटकों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है लेकिन इसके बावजूद यहां अन्य अन्य मार्गों से पर्यटक प्रवेश कर लेते है ।
80 फिट की चढ़ाई और उतराई के लिए भी रेस्क्यू टीम को बहुत मशक्कत करना पड़ता है वाटरफॉल घने जंगलों के कारण घिरे होने से मोबाइल नेटवर्कों का आवागमन भी बंद रहता है जिससे मदद बुलाने में भी देरी होती है ।
22 वर्षीय युवती के इस रहस्यमई भरी मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तथा युवती के मौत ने पूरे गरियाबंद जिले को स्तब्ध कर दिया है तथा यह घटना पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा सबक है की आखिर प्रशाशन प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने के लिए क्यों मना करती है ।
प्रशासन ने किया फिर से अपील पर्यटक न आए प्रतिबंधित क्षेत्र में :–
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशाशन ने एक बार फिर से अपील की है की अपने जान को जोखिम में डाल कर पर्यटक प्रतिबंधित क्षेत्रों में न आए वरना भाविष्य में भी इस तरह की घटनाएं हो सकती है ।
Post a Comment