नवकिरण अकादमी महासमुंद में आयोजित हुआ प्रयोगशाला परिचारक भर्ती का दूसरा मेगा टेस्ट
महासमुंद : नवकिरण अकादमी में आयोजित हुआ प्रयोगशाला परिचारक भर्ती 2025 का दूसरा मेगा टेस्ट
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में जिला प्रशासन महासमुंद व कलेक्टर विनय कुमार लहंगे के मार्गदर्शन से रवि साहू अपर कलेक्टर व नोडल अधिकारी महासमुंद विजय कुमार लहरें जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद के दिशा निर्देश से संचालित नवकिरण अकादमी व नवकिरण जिला ग्रन्थालय में 03 अगस्त को होने वाली प्रयोगशाला परिचारक की भर्ती परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए नवकिरण अकादमी में मेगा टेस्ट का आयोजन किया गया था जिसमें सम्पूर्ण सिलेबस के आधार पर कल मेगा टेस्ट 02 का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 100 नंबर के प्रश्न पूछे गए थे ,जिसमें विषय भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान,भारत का भूगोल,छत्तीसगढ़ ,भारत और छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाए,जीव विज्ञान इत्यादि से 100 नबर के 100 प्रश्नों को पूछा गया था।
संस्था में अध्ययनरत और संस्था के बाहर अध्ययनरत पंजीकृत अभ्यर्थियों ने टेस्ट में लिया हिस्सा :–
जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी महासमुंद डी बसंत साव द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया की आगामी 03 अगस्त 2025 को होने वाली प्रयोगशाला परिचारक की भर्ती परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए नवकिरण अकादमी महासमुंद में 04 मेगा टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया है ।
जिसमें 01 मेगा टेस्ट सीरीज के आयोजन में संस्था में अध्ययनरत अथवा संस्था के बाहर अध्ययनरत पंजीकृत अभ्यर्थियों ने टेस्ट में हिस्सा लिया था । सम्पूर्ण सिलेबस के आधार पर मेगा टेस्ट 02 का आयोजन 13/07/2025 रविवार को हुआ जिसमे पंजीकृत परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया ।
मेगा टेस्ट 03 – 20 जुलाई रविवार को आगामी टेस्ट प्रतियोगिताओं / प्रयोगशाला परिचारक में शामिल होने पंजीयन व जानकारी के लिए इच्छुक परीक्षार्थी कार्यालय में करे संपर्क :–
मिली जानकारी के अनुसार जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी महासमुंद डी बसंत साव ने बताया की प्रयोगशाला परिचारक मेगा टेस्ट 03 का आयोजन आगामी 20 जुलाई रविवार को किया गया है ।
तथा समय समय पर आयोजित होने वाली टेस्ट प्रतियोगिताओं / टेस्ट की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों, तथा प्रयोगशाला परिचारक टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक परीक्षार्थी जानकारी प्राप्त करने एवं पंजीयन करवाने के लिए नवकिरण अकादमी महासमुंद कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते है ।
Post a Comment