IPL 2025 RCB की जीत की खुशी मनाना फैंस को पड़ा भारी भगदड़ में 7 लोगों की मौत
Tata IPL 2025 : RCB रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने जीता 18 साल बाद IPL का खिताब जीत की खुशी में फैंस मानने लगे जश्न भगदड़ मचने से 07 लोगों की मौत
Tata IPL 2025 winner rcb 18 साल के लंबे अंतराल के बाद रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को आखिरकार जीत मिली आईपीएल के चमचमाते खिताब के साथ इतिहास में सुनहरे अक्षरों में 03 जून 2025 को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर का नाम लिख गया ।
भगदड़ में 07 लोगों की मौत कई घायल :–
मिली जानकारी के अनुसार टाटा आईपीएल का फाइनल मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को स्वागत के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर आना था जहां उनका स्वागत होना था ।
जहां रॉयल चैलेंजर बैंगलोर Rcb की स्वागत के लिए स्टेडियम के बाहर भीड़ उमड़ रही थी जैसे ही स्टेडियम की एंट्री के लिए गेट खोले गए तो RCB के चाहने वाले फैंस के बीच भगदड़ मच गई मिली जानकारी के अनुसार भगदड़ के दौरान 07 लोगों की मौत तथा अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
पेड़ पर चढ़कर अंदर घुसने का प्रयास तथा दिवाल कूद कर स्टेडियम के अन्दर जाने लगे फैंस :–
मिली जानकारी के मुताबिक RCB के स्वागत के लिए पहले ही स्टेडिम के बाहर फैंस की काफी भीड़ मची थी इसके बावजूद विजुअल में देखा गया की कई फैंस दीवाल कूद कर स्टेडियम के अंदर तथा पेड़ पर चढ़कर स्टेडिम के अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे ।
Post a Comment