गुपचुप देने में देरी की तो गुपचुप ठेले वाले से गला दबाकर मारपीट
महासमुंद : देरी से गुपचुप देने की मामूली विवाद पर गुपचुप ठेला वाले से गला दबाकर मारपीट
छत्तीसगढ़ के महासमुंद शहर के गांधी चौक में एक पानीपुरी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति से गुपचुप जल्दी क्यों नहीं दे रहे हो करके एक व्यक्ति ने गला दबाकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की ।
देरी से गुपचुप दे रहे हो कहकर कर दी मारपीट :–
मिली जानकारी के अनुसार मौहारी भाटा वार्ड नं 28 भोलाराम देवांगन निवासी महासमुंद ने बताया की वह शहर के गांधी चौक पर पानीपुरी का ठेला लगाता है जहां 07 जून 2025 रात्रि तकरीबन 8.00 बजे के आस पास उसके पानीपुरी के ठेले पर पप्पू धीवर नाम का एक व्यक्ति आकर खाने के लिए गुपचुप लगाओ कहने लगा भोला द्वारा दे रहा हु कहने पर पप्पू धीवर द्वारा इतना देरी से गुपचुप देते हो कहकर भोला को अश्लील गाली गलौज देते हुए हाथ डंडे से मारपीट चालू कर उसके गले को दबा दिया तथा जान से मारने की धमकी भी देने लगा ।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत :–
मिली जानकारी के अनुसार घटना को प्रकाश देवकर देखे सुने तथा बीच बचाव भी किए है मारपीट में भोलाराम देवांगन को चोटे भी आई है ।
तथा उक्त घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पप्पू धीवर के खिलाफ अपराध की धारा 11{(2}–बीएनएस ,296 बीएनएस ,351{3} बीएनएस दर्ज कर मामले की विवेचना की है ।
Post a Comment