Neet Exam 2025 जिले में 4 मई को होने वाले परीक्षा के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
महासमुंद: Neet Exam 2025 जिले में 04 मई को होने वाले Neet की परीक्षाओं को सुचारू एवं सफल तरीके से बनाने के लिए जिले में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
भारत,छत्तीसगढ़,महासमुंद :–
भारत की सबसे कठिन कही जाने वाली परीक्षा NEET के लिए छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में 04 मई को होने वाली NEET –2025 की परीक्षा को सुचारू तथा सफल तरीके से बनाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के निर्देशानुसार महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लहंगे द्वारा परीक्षा केंद्र में कानून व्यवस्था तथा परीक्षा के दौरान निगरानी रखने के लिए जिले में ड्यूटी मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है ।
महासमुंद जिले के 04 परीक्षा केंद्रों में नियुक्त किए गए 04 ड्यूटी मजिस्ट्रेट:–
मिली जानकारी अनुसार महासमुंद जिले में 04 मई को होने वाले Neet–2025 Exam को सुचारू एवं सफल रूप से बनाने के लिए जिले के चार परीक्षा केंद्रों में कानून व्यवस्था तथा परीक्षा के दौरान निगरानी बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट को नियुक्त किए गए है जिनमे –
01 – महासमुंद तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य P.G. कॉलेज मचेवा में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त।
02 – नायाब तहसीलदार महासमुंद मोहित कुमार अमिला को बरौंडाबाजार के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त।
03 – नायब तहसीलदार तुमगांव टेकेंद्र नुरूटी को महासमुंद के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त ।
04 – नायाब तहसीलदार पटेवा तृप्ति चंद्राकर को महासमुंद के नेहरू चौक स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है ।
मिली जानकारी अनुसार नियुक्त किए गए अधिकारी परीक्षा के दिन प्रातः 9.00 बजे परीक्षा केंद्र में पहुंच कर आवश्यक निगरानी तथा सुरक्षा के उपायों को देखकर कार्य करेंगे।
Post a Comment