बारिश और अंधड़ से पेड़ गिरा जिसे काटते समय कट गई गरदन मौत

 महासमुंद : बारिश और अंधड़ के बाद जिले में एक और बड़ा हादसा बारिश और अंधड़ से गिरे पेड़ को कटर से काटते समय कट गई गरदन 


छत्तीसगढ़,महासमुंद :

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा थाना क्षेत्र से एक हैरानी भरा मामला सामने आया है जिसमे बारिश और अंधड़ से गिरे पेड़ को कटर से काटने के दौरान एक युवक गरदन हैंड कटर चलने से मौत हो गई है फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है।

शनिवार का गिरा पेड़ काट रहे थे सोमवार को  :–

मिली जानकारी अनुसार पूरा मामला महासमुंद के बागबाहरा थाना क्षेत्र का है जहां सोमवार एक नीम के पेड़ को हैंड कटर से काटने के दौरान यह हादसा हुवा।

मिलीं जानकारी अनुसार बीते शनिवार जिले में अंधड़ और बारिश ने खूब अपना प्रकोप दिखाया जिसमें अंधड़ और बारिश के कारण एक नीम का पेड़ जा गिरा जिसकी कटाई सोमवार को की गई ।

मिली जानकारी अनुसार नीम के पेड़ को काटने के लिए ललित यादव नाम के एक मजदूर ने पेड़ काटने के लिए हैंड कटर मशीन ले आया जिसे बसंत यादव पेड़ काटने के लिए उपयोग कर रहा था , जिसने नीम की डाल को छटनी करने के दौरान अचानक हैंड कटर ललित यादव के गरदन पर चल गया जिससे उसकी आधी गरदन कट गई जब तक कुछ समझ आता लोगों को पता चलता तब तक ललित की मौत हो चुकी थी।

पहली नजर में ये यह घटना एक हादसा की तरह दिखाई पड़ता है जिसमें नीम पेड़ के डालियों को छांटने के दौरान हैंड कटर एक युवक के गरदन के ऊपर चलने से दुर्घटना घटित हो गया ,जिसमे पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है फिलहाल शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।

इतनी बड़ी लापरवी कैसे जांच में जुटी पुलिस ?:– 

मिली जानकारी अनुसार अजय सिन्हा,थानेदार बागबहार द्वारा जानकारी अनुसार हादसे से घटित इलाके में शोक का माहौल है।

पेड़ काटने के दौरान इतना बड़ा हादसा हुवा जिसकी वजह से इलाके में शोक का माहौल बना हुवा है ,ललित यादव के परिवार के ऊपर दुखों की परेशानी आ गई जिसमें लोग सोच में पड़ गए की आखिर पेड़ कटाई के दौरान इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई ?  फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है जिसमे जांच के बाद अंतिम निर्णय सामने आएगा की लापरवाही किसकी थी? 


कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.