गर्मी में टैंकर से पानी वितरण करने वाले नगर पालिका के ड्राइवर से मारपीट
महासमुंद : गर्मी के समय में वार्डो में टैंकर से पानी वितरण करने वाले नगर पालिका के ड्राइवर के साथ मारपीट शिकायत दर्ज
छत्तीसगढ़,महासमुंद :
छत्तीसगढ़ के महासमुंद नगर पालिका में गर्मी के समय में जल आपूर्ति के लिए टैंकर से पानी वितरण करने के दौरान नगर पालिका के ड्राइवर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसमे पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है ।
टैंकर से पानी दे रहा था नगर पालिका का ड्राइवर:–
मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद में गर्मी के दिनों में जल आपूर्ति के लिए विभिन्न वार्डो में टैंकर से पानी वितरण किया जाता है इसी तरह महासमुंद के वार्ड नं 06 में नगर पालिका का ड्राइवर पानी वितरण कर रहा था इतने में ही एक व्यक्ति ने पानी नहीं मिलने के कारण नगर पालिका के ड्राइवर से मारपीट करदी ।
तुमलोग हमें पानी नहीं दे रहे हो करके नगर पालिका के ड्राइवर के साथ मारपीट करने लगा शख्स :–
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नगर पालिका ड्राइवर धनेश्वर साहू और उसके साथ नगर पालिका के एक और कर्मचारी संतोष कहार का ड्यूटी टैंकर से पानी वितरण करने के लिए 17 मई 2025 को महासमुंद के नयापारा वार्ड क्रमांक 06 B 2673 में लगाया गया था जिसके बाद वह दोनों पानी का वितरण करते करते देवार पारा आंगनबाड़ी के पास टैंकर खड़ा करके पानी वितरण का काम करने लगे जिसके बाद तकरीबन रात्रि 10.30 के आस पास टैंकर के पास आकर मुलचई चंद्राकर तुमलोग हमें पानी नहीं देते हो कहकर अश्लील गाली गलौज करने लगा जिसके बाद धनेश्वर साहू द्वारा पानी खत्म हो गया कहने पर मुलचई चंद्राकर ने उसे ज्यादा होशियार बनते हो कहकर हाथ मुक्के से मारपीट किया जिससे देख कर संतोष कहार उनलोगो का मारपीट को छुड़वाया बीच बचाव किया ।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत :–
मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच झगड़ा को संतोष कहार के द्वारा बीच बचाव कर छुड़वाने के बाद मुलचई चंद्राकर ने कहा की आज तो बच गया वरना जान से खत्म कर दिए रहता तुम्हे ।
इसके बाद प्रार्थी धनेश्वर साहू ने पुलिस में मुलचई चंद्राकर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई मारपीट में धनेश्वर साहू के सिर और दाहिने अंगूठे के पैर पर काफी चोटे आई है जिसपर पुलिस ने आरोपी मुलचई चंद्राकर के खिलाफ अपराध की धारा 115{2}–बीएनएस, 296–बीएनएस,351{3}–बीएनएस दर्ज कर मामले को पंजीबद्ध किया है ।
Post a Comment