सब्जी लेने सब्जी बाजार गया पति सब्जी के साथ आया कुछ ऐसा की सब्जी का थैला खोलते ही भागी पत्नी
CG सब्जी लेने सब्जी बाजार गया पति सब्जी के साथ आया कुछ ऐसा की सब्जी का थैला खोलते चिल्लाते भागी पत्नी
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दादर खुर्द में शनिवार शाम एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पति सब्जी लेने के लिए सब्जी बाजार गया जहां उसकी सब्जी के साथ सब्जी थैले में ऐसा चीज आ गया जिसे देखते ही पत्नी हैरान हो गई और चीख कर भागने लगी ।
सब्जी थैला खोलते ही चीख भागी पत्नी :–
मिली जानकारी के अनुसार जब पत्नी ने सब्जी निकालने के लिए सब्जी का थैला खोला तो सब्जी के नीचे ही एक कुंडली लगाए हुए जहरीले करैत सांप को देखा जिसके बाद पत्नी चींखते हुवे भाग गई घरवाले जब आवाज सुनकर देखने आए तब उन्होंने महिला को शान्त कराकर स्नैक कैचर को बुलाया ।
रेस्क्यू टीम ने सांप को सुरक्षित पकड़ कर जंगल में छोड़ा :–
मिली जानकारी के अनुसार रेस्क्यू टीम द्वारा जहरीले करैत सांप को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
Post a Comment