नवकिरण में आयोजित हुवा ADEO भर्ती परीक्षा का पहला टेस्ट सीरीज
महासमुंद : नवकिरण अकादमी में हुवा छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी ADEO का पहला टेस्ट सीरीज का आयोजन, सम्पूर्ण सिलेबस के आधार पर चार सीरीज में किया जाना है ADEO का टेस्ट सीरीज
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में जिला प्रशासन महासमुंद एवं कलेक्टर विनय कुमार लहंगे के मार्गदर्शन में संचालित नवकिरण अकादमी में छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी ADEO के पहले टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया ।
संपूर्ण सिलेबस के आधार पर होना है 04 टेस्ट सीरीज 01 टेस्ट सीरीज हुवा आयोजित :–
मिली जानकारी के अनुसार जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी महासमुंद डी बसंत साव द्वारा बताया गया की 11 मई रविवार को नवकिरण अकादमी में छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी ADEO के पहले टेस्ट को आयोजित किया गया जिसमें नवकिरण जिला ग्रन्थालय एवं नवकिरण कोचिंग अकादमी से 78 परीक्षार्थी शामिल हुए साथ ही अन्य तरीके से ADEO की तैयारी करने वाले 57 परीक्षार्थी भी शामिल हुए । जिसमें दोनों मिलकर कुल 135 परीक्षार्थियों ने सम्पूर्ण सिलेबस के आधार पर आयोजित ADEO टेस्ट में हिस्सा लिया ।
100 नंबर का हुवा पहला टेस्ट सीरीज :–
जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी महासमुंद डी बसंत साव द्वारा बताया गया की संपूर्ण सिलेबस के आधार पर छत्तीसगढ़ विकास विस्तार अधिकारी ADEO का पहला टेस्ट आयोजित हुवा जिसमे कुल 135 परीक्षार्थी ने हिस्सा लिया ।
ADEO के पहले टेस्ट में 100 नंबर का टेस्ट हुवा जिसमे संपूर्ण सिलेबस के आधार पर टेस्ट हुवा जिसमे भारत के सामान्य ज्ञान के विषय में अध्ययन,छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान के विषय में अध्ययन,ग्रामीण विकास की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी, पंचायती राज की जानकारी,आजीविका संबन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी तथा सामान्य हिंदी के विषय से आने वाली 100 प्रश्न पूछे गए थे ।
इसके साथ ही श्री साव ने बताया की आने वाले 18 मई को सम्पूर्ण सिलेबस के आधार पर आधारित छत्तीसगढ़ विकास विस्तार अधिकारी ADEO के 02 टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है ।
जानकारी प्राप्त करने तथा पंजीयन करवाने के लिए नवकिरण कार्यालय में करे संपर्क :–
इसके साथ ही आगे श्री साव ने बताया की आगे आयोजित होने वाले टेस्ट तथा छत्तीसगढ़ विकास विस्तार अधिकारी ADEO के चल रहे टेस्ट की जानकारी पाने तथा परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीयन कराने इच्छुक परीक्षार्थी नवकिरण अकादमी कार्यालय महासमुंद में आकर संपर्क कर सकते है ।
Post a Comment