ब्रेकिंग न्यूज रायपुर सड़क हादसे में 13 लोगों की मैं मौत
Big Breking: रायपुर सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत दर्जन से अधिक घायल पूर्व मुख्यमंत्री ने दी प्रतिक्रिया जताया दुख
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में बीते दो दिनों में 23 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है ,ठीक इसी प्रकार रायपुर जिले में छट्टी कार्यक्रम से लौट रहे माजदा वाहन सवार लोगों को एक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मारदी टक्कर इतना भयंकर थी की माजदा सवार 13 लोगों की मृत्यु मौके पर ही हो गई तथा दर्जनों भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में दुख जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया दी है ।
एक साल से कम उम्र के बच्चे की भी मौत:–
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला रायपुर के खरोरा बलौदाबाजार रोड का है बताया जा रहा है की माजदा वाहन में 50 लोग सवार थे देर रात रविवार को बच्चे के छट्टी कार्यकम से वापिस अपने घर लौट रहे थे तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेलर ने माजदा को ठोकर मार दी हादसा इतना भयानक था की 13 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई तथा एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मृतक में एक साल के छोटे बच्चे भी शामिल है ।
हादसे की जानकारी के बाद रायपुर कलेक्टर और विधायक पहुंचे अस्पताल :–
मिली जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी होने पर पुलिस और बचाव दल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आनन फानन में घायलों को खरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
जिसकी जानकारी होने पर घायलों से मिलने रायपुर कलेक्टर डाक्टर गौरव सिंह,और विधायक गुरु खुशवंत सिंह अंबेडकर हॉस्पिटल पहुंचे।
मिली जानकारी अनुसार हादसे में ट्रेलर चालक फरार बताया जा रहा है फिलहाल आगे की जांच के लिए पुलिस मामले में जुटी है।
#WATCH | Raipur: Former Chhattisgarh CM and Congress leader Bhupesh Baghel says, " I have got information that, including yesterday and today, total 23 people have died in various road accidents. I express my condolences. I request govt to take these road accident cases… https://t.co/F7IzlhKam3 pic.twitter.com/TzGZpKld6t
— ANI (@ANI) May 12, 2025
Post a Comment