एंबुलेसन की ठोकर से महिला की मौत

 महासमुंद : एंबुलेसन की ठोकर से अज्ञात महिला की मौत 



छत्तीसगढ़,महासमुंद,बसना:– 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दुखद दुर्घटना सामने आया है जिसमे एंबुलेसन से एक अज्ञात महिला की ठोकर से उसकी मृत्यु हो गई ।

संजय फैमिली रेस्टोरेंट बसना के पास हुई दुर्घटना :– 

मिली जानकारी के अनुसार बसना थाना क्षेत्र के पुलिस को 24 अप्रैल को तकरीबन रात्रि 1.05 मिनट पर फोन आया की NH 53 संजय फैमिली रेस्टोरेंट ग्राम पर्रापाट के पास एक अज्ञात महिला की एक्सीडेंट हो गई है ,जिसके बाद पुलिस द्वाराNH 53 मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि अज्ञात महिला की एक्सीडेंट हो चुका है जिसमें महिला के सिर में टायर के चलने से सिर कुचल चुका है तथा खून फैला हुआ है।

एंबुलेंस से हुवा एक्सीडेंट :– 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी दी गई की मृतिका अज्ञात महिला का एक्सीडेंट सरायपाली से बसना की ओर आ रहे एंबुलेंस वाहन क्रमांक MH 43 5347  के चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए अज्ञात महिला को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे उसकी मृत्यु मौके कर ही हो गई।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत :– 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके कर पहुंच कर एंबुलेंस वाहन क्रमांक MH 43 5347 के चालक विक्की खैरनार,पिता दादाजी खैरनार निवासी भोसरी पुणे के खिलाफ अपराध की धारा 106{1} बीएनएस दर्ज कर अपराध कायम किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.