खल्लारी माता पहाड़ी के नीचे वन भैंसा और तेंदुए की करंट लगने से मौत वन विभाग अलर्ट पर
महासमुंद : खल्लारी माता पहाड़ी के नीचे वन भैंसा और तेंदुए की करंट लगने से मौत वन विभाग अलर्ट
छत्तीसगढ़ ,महासमुंद :–
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के खल्लारी वन क्षेत्र नेशनल हाईवे 353 के करीब खल्लारी माता पहाड़ी के नीचे पहाड़ी वन क्षेत्र क्रमांक 182 पर वन भैंसा और तेंदुए की करंट लगने से मौत होने की खबर मिली है।
घटना की जानकारी पर पहुंची वन अमला:–
मिली जानकारी अनुसार यह घटना बीते रात्रि की बताई जा रही है जिसमें अनुमान लगाया जा रहा है की अज्ञात आरोपियों द्वारा हाई टेंशन बिजली पोल से तकरीबन चार सौ मीटर लंबा तार को फैलाकर करंट देने के लिए उपयोग किया गया था,तथा अज्ञात आरोपियों द्वारा बिजली तार को इस वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से उठाकर भाग ले गए ।
जिसके बाद घटना की जानकारी होने पर स्थानीय वन अमला टीम पहुंची तथा आगे की जांच में जुटी।
Post a Comment