दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे ट्रैफिक सिग्नल लाइट

 छत्तीसगढ़ : भीषण गर्मी के चलते इस जिले में दोपहर 12.00 बजे से लेकर शाम 5.00 बजे तक बंद रहेंगे ट्रैफिक सिग्नल लाइट

छत्तीसगढ़ ,बिलासपुर :– 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में इन दिनों गर्मी अपने तीव्रता में दिख रही है भीषण गर्मी की वजह से ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो सूरज सिर के ऊपर ही है ,गर्मी का तापमान लगातार बढ़ रहा है खास तौर पर  ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े लोगों को प्रचंड गर्मी के तापमान का  सामना करना पड़ रहा है।

निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू :– 

मिली जानकारी अनुसार गर्मी के इन बढ़ते तापमान के कारण बिलासपुर पुलिस ने गर्मी से राहत देने के लिए लोगों की परेशानियों को देखते हुए ट्रैफिक सिग्नल को दोपहर 12.00 बजे से लेकर शाम 5.00 बजे तक बंद करने का निर्णय लिया है,गौरतलब है की गर्मी के बढ़ते तापमान के कारण लोगों को बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसी परेशानी को देखते हुए बिलासपुर पुलिस ने ये फैसला लेकर तेज गर्मी में सिग्नल पर खड़ा होने वाले लोगों को राहत दी है। 

भीषण गर्मी को देखते हुए बता दे कि यह यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है ।

सिग्नल बंद होने के बाद भी यातायात पुलिस के जवान रहेंगे मौजूद :– 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक {यातायात } श्री रामगोपाल करियारे से मिली जानकारी अनुसार बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश द्वारा यह निर्णय लिया  है जिनका मुख्य उद्देश्य यह है की उन लोगों को गर्मी के बढ़ते तापमान से होने वाली परेशानियों से राहत मिलनी चाहिए जो ट्रैफिक सिग्नल पर रुकते है ,अगर किसी स्थान पर यातायात से होने वाली अव्यवस्था उत्पन्न होता है तो सिग्नल को सुचारू रूप से जरूरत हिसाब से ट्रैफिक सिग्नल को चालू किया  जाएगा।

सिग्नल बंद होने के बाद इन अव्यवस्थाओं से बचने के लिए चौक चौराहों पर यातायात पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे।

42 डिग्री पर पहुंचा पारा:– 

इस तरह के निर्णय से गर्मी को देखते हुए आम लोगों को बहुत राहत मिली है वर्तमान में बिलासपुर सहित लगभग पूरे छत्तीसगढ़ में दोपहर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है ऐसे में दोपहर 12.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक ट्रैफिक सिग्नल बंद करने का फैसला आम जन को बहुत राहत प्रदान कर सकता है ।

बिलासपुर पुलिस के द्वारा लिए गए इस फैसले से लोगों में बहुत आम जन राहत का विषय बना हुआ है इससे यह दर्शाया जा सकता है की यदि प्रशाशन चाहे तो आम जन के राहत के लिए ऐसे छोटे छोटे तथा असरदार कदम उठा सकते है।


कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.