किसान ने किया आत्महत्या पेड़ पर लटकी मिली लाश बेटे ने बताया बिजली कटौती की वजह से फसल हो गया था बर्बाद

 महासमुंद जिले में एक किसान ने पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर लिया बेटे ने बताया की बिजली कटौती की वजह से हो गया था फसल बर्बाद कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश 


महासमुंद :– 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम सिंघनपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक किसान ने पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली बेटे ने बताया बिजली कटौती की वजह से बर्बाद हो चुकी थी फसल पिता रहते थे बहुत परेशान ,फिलहाल पुलिस ने जांच से पहले कुछ भी कहने के लिए असमर्थता व्यक्त की है।

बेटे ने बताया की सहकारी बैंक से डेढ़ लाख रुपए तथा साहूकारों से डेढ़ लाख रुपए लिए थे कर्ज :– 

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला महासमुंद जिले के  पटेवा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सिंघनपुर का है जहां सुबह  एक किसान पूरन निषाद की लाश उसके  खेत के नीम पेड़ से लटकी हुई मिली बेटे ने बताया कि किसान पिता ने झलप स्थित ग्रामीण सहकारी बैंक से डेढ़ लाख तथा साहूकारों से डेढ़ लाख रुपए खेती के लिए कर्ज लिए थे ।

झगड़े वाली नहीं थी वजह बिजली कटौती से पिता परेशान रहते थे :– 

मिली जानकारी के अनुसार पुत्र ने बताया की घर में लड़ाई झगड़े की कोई वजह नहीं थीं खेत में रवि फसल की खेती की गई थी एक बोर था लेकिन वो खराब हो गया तो पिता ने दूसरी बोर कराई लेकिन बिजली कटौती की वजह से खेत में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा था ।

साथ ही बेटे ने बताया की बिजली 6 से 8 घंटे तक बंद रहती थी,ऑपरेटर अगर सो जाता था तो रात भर बिजली बंद रहती थी खेत में पर्याप्त पानी नहीं मिलने से  खेत की रवि फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी ,जिसके कारण पिता बहुत परेशान रहते थे।

कलेक्टर ने दिए जांच करने के निर्देश:– 

मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर का कथन है की बिजली कटौती के वजह से ही किसान ने आत्महत्या किया है यह कहा नहीं जा सकता है । इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ,इस मामले में कलेक्टर ने sdm और थानेदार को जांच के निर्देश दिए है।





कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.