होली के ये कलर अपने शरीर से ऐसे निकाले चुटकियों में करे ये 5 घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल
Holi खेलने के बाद यदि नहीं निकल रहे है कलर तो इन 5 घरेलू ट्रिक्स से निकाल सकते है होली के कलर को चुटकियों में
भारत,छत्तीसगढ़ ,होली :–
भारत का प्रसिद्ध त्यौहार होली दुनियाभर सहित देश में बड़े ही धूमधाम तरीके से मनाया जाता है ,जहां हर तरह के लोग होली के इस पावन पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मनाते है ।
होली का त्यौहार तो रंगो भरा होता है जिसमे एक दूसरे के ऊपर पर सूखे रंगो को लगाकर होली का पर्व मनाया जाता है ।
परंतु होली में सिर्फ सूखे ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रकार के गिले रंगों से भी एक दूसरे के ऊपर छिड़काव करके होली पर्व मनाया जाता है ,यही कुछ ऐसे रंग होते है जो चेहरे सहित शरीर के कईं अंगों पर लग जाते है जिसे निकलने के लिए हमे भरी मशक्कत का सामना करना पड़ता है ,जिसके बाद भी शरीर से वे रंग निकलते नहीं है ।
आज हम आपको शरीर के अंगों से आसानी से होली के पके हुए कलर को निकलने की जबरदस्त घरेलू नुस्खे बताएंगे जिसमें आप पार्लर जैसे महंगे खर्च से बच कर आराम से सस्ते घरेलू नुस्खे से ये पके हुए कलर निकाल पाएंगे।
1 नींबू और बेकिंग सोडा का करे इस्तमाल :–
नींबू में वो प्राकृतिक ब्लीचिंग एनसीट होता है जिससे शरीर में लगे रंगों को निकाला जा सकता हैं, शरीर पर लगे होली के कलर को निकालने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकते है ।
होली के पके हुए कलर निकालने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा के मिश्रण को 5 से 10 मिनट बॉडी में लगाकर इंतजार करे उसके बाद हाथों से रगड़ते हुए हल्के गुनगुने पानी से धो ले।
2 सरसों और नारियल तेल का करे उपयोग:–
सरसों और नारियल तेल के आसान घरेलू नुस्खे से होली के पके खाकर को निकाल सकते है यही होली खेलने से पहले अपने कोई मॉश्चराइजर नहीं लगाया है या भूल गए तो कोई बात नहीं , होली के पके कलर को निकालने के लिए नारियल या सरसों तेल को रुई की सहायता से शरीर के उन जगहों पर लगाए जहां आपकी होली का रंग निकालने है 5 से 10 मिनट इंतजार करने के बाद हाथों से रगड़जर हल्के गुनगुने पानी में उसे धो ले।
3 बेसन और दही हल्दी के पेस्ट का करे उपयोग:–
बेसन और दही तथा हल्के से हल्दी के घरेलू नुस्खे से शरीर पर लगे होली के पके रंगों को निकाला जा सकता है।
दो चम्मच बेसन में एक चम्मच दही और हल्का सा हल्दी डालकर उसका पेस्ट बनाएं तथा शारीर के वे सभी जगहों पर लगाए जहां होली के रंग लगे हुए है 10 मिनट बाद उस पेस्ट के सूखने का इंजर करे फिर हाथों से रगड़ते हुए हल्के गुनगुने पानी से धो ले।
बेसन और हल्दी के उपयोग से शरीर के त्वचा में भी निखार आएगा।
4 एलोवेरा और गुलाब जल का करे उपयोग:–
होली के पके हुए रंग को शरीर से बाहर निकालने के लिए एलोवेरा तथा गुलाब जल का उपयोग करें एलोवेरा में प्राकृतिक ठंडक होती है जिसे गुलाब जल और एलोवेरा जेल के मिश्रण करके शरीर के उन सभी जगहों पर लगाए जहां आपको होली के पके हुए रंग को निकालने है, लगाने के बाद 5 से 10 मिनट इंतजार करके हाथों से रगड़ते हुए गुनगुने पानी से धो ले।
5 दूध और हल्दी का करे उपयोग:–
दूध और हल्दी का सेवन आमतौर पर पेय पदार्थ के रूप में किया जाता है लेकिन होली के पके हुए रंग को शरीर से बाहर निकालने के लिए भी इसका उपयोग होता है।
दो चम्मच दूध में हल्का सा हल्दी मिलाकर रुई की सहायता से अपने शरीर के उन सभी जगहों पर लगाए जाना होली के पके हुए रंग को शरीर से बाहर निकालना है 5 से 10 मिनट इंतजार करने के बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए गुनगुने पानी से धो ले।
हल्दी के उपयोग से शरीर के त्वचा में चमक तथा निखार भी आ जाता है।
Post a Comment