Video चलती कंटेनर में लगी आग ड्राइवर ने कूदकर बचाओ अपनी जान

 महासमुंद : बारदाना से भरी चलती कंटेनर में अचानक लग गई आग चालक परिचालक ने कूदकर बचाई अपनी जान : video :– 



महासमुंद :– 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बारदाना से भरे चलते कंटेनर में अचानक भीषण आग लगने का मामला सामने आया है जिसमे चालक परिचालक द्वारा कंटेनर से बाहर कूद कर अपनी जान बचाए है ।


टोल प्लाजा की फायर ब्रिगेड टीम आग बुझने में जुटी :– 

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है , जहां ट्रक के कंटेनर में  राष्ट्रीय राजमार्ग NH53  के पास कासीबहारा के समीप चलती ट्रक के कंटेनर में अचानक भीषण आग लगने से ट्रक के चालक परिचालक को ट्रक के बाहर कूद कर अपनी जान बचाने पड़ी ।

जिसके बाद घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया ,घटना की जानकारी मिलने के पश्चात टोल प्लाजा के फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझने के लिए लगी है है ।


सरायपाली से रायपुर जा रही थी ट्रक:–

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक सरायपाली से रायपुर की ओर जा रही थी जिसके बाद कसीबहारा के पास अचानक ट्रक के कंटेनर के बारदाना में भीषण आग लग गई जिससे आग की लपटों से  ट्रक चालक झुलस गया जिसके बाद इलाज के लिए उसे पिथौरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करा कर उपचार के लिए ले जाया गया ।

VIDEO:– 


कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.