GYM करते समय आप भी न करे ये गलती हो सकते है यमराज के दर्शन देखे वायरल वीडियो
Video : जिम करने अपने पत्नी के साथ गया ये व्यक्ति gym खाली देख की ऐसी गलती के हो जाने थे यमराज के दर्शन : Viral Video
आज कल जिम करना लोगो का आदतन एक दिनचर्या हो गया है जिसमे लोग पहले बहुत सी ऐसी एक्टिविटीज करते थे जिसमें लोगों को जिम जाने की कोई जरूरत नहीं होती थी ।
आज के बदलते जीवन में लोगों का दिनचर्या ऐसे बदल गया है कि लोग अब पहले की तरह फिजिकल एक्टिविटी वाला काम कम कर दिए है ज्यादातर लोगों का काम एक जगह में बैठ कर करने लायक हो गया है ।
जिसके चलते पहले कि तरह लोगो का फिजिकल एक्टिविटी बहुत कम हो गया है इसी दिनचर्या के हिसाब से लोग अपने आप को फिट रखने के लिए जिम जाते है जहां कही न कही उनसे भी कुछ गलती हो जाती है जिसका खामियाजा उनको भुगताना पड़ता है ।
वायरल वीडियो में जिम करने अपनी पत्नी के साथ गया था शख्स :–
शोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स अपने बीवी के साथ gym करने गया था जहां जिम खाली होने के कारण उसने अपने पत्नी को ही gym में सपोर्ट करने के लिए रख लिया ।
वैसी तो लोग gym में जिम ट्रेनर या कोई सपोर्टर को जिम में मदद करने के लिए रखते है लेकिन इन शख्स ने जिम खाली होने के कारण अपनी पत्नी को ही सपोर्टर के रूप में रख लिया लेकिन उसको ये भनक भी नहीं था कि आगे क्या होने वाला है ।
उसकी एक गलती उसे यमराज तक के दर्शन करवा सकती थी वो तो भला हुआ सही टाइम में सब सम्हल गया ।
देखे Viral Video:–
Post a Comment